logo

मप्र बोर्ड ने जारी किया 10 वी 12 वी का रिजल्ट,जिले में कक्षा 12 की दो बेटियों ने प्रदेश की टॉप टेन में मारी बाजी,

नीमच। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने पर‍िणाम जारी कर दिये गए हैं. राज्‍य के श‍िक्षा मंत्री इंदर स‍िंंह परमार ने आज  दोपहर 1 बजे पर‍िणाम घोषि‍त किया. एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसे जारी कर द‍िया गया है। जिसमें नीमच जिले के 2 छात्राओं ने मध्य प्रदेश की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। कक्षा 12 वीं के जीव विज्ञान की छात्रा कमला कुमारी पिता डालूराम सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल नीमच ने 478 नंबर पाकर  प्रदेश की मेरिट में दसवां स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार कामर्स संकाय  की छात्रा पलक मंगल पिता नरेंद्र मंगल अल्फा इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल नीमच की छात्रा ने 471 नंबर पाकर प्रदेश में 10 वा स्थान प्राप्त किया है इसी प्रकार कक्षा 10 वी में नीमच जिले में 486 नंबर लाकर गरिमा शर्मा पिता गोपाल लाल शर्मा गवर्नमेंट हाई सेकेंडरी स्कूल कदवासा ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है हिना शर्मा पिता ओमप्रकाश शर्मा समता विद्यापीठ हाई सेकेंडरी स्कूल जावद ने 482 नम्बर लाकर जिले में दूसरा तो वही अंजलि धाकड़ पिता राजेश धाकड़  समता विद्यापीठ हाई सेकेंडरी स्कूल जावद ने 480 नम्बर लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकार नीमच जिले में दसवीं का परीक्षा परिणाम 50.41% रहा। जिले में दसवीं कक्षा में 8349 विद्यार्थी थे जिसमें 8142 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 260 अनुपस्थित रहे। दसवीं की परीक्षा में कुल 4105 छात्र पास हुए हैं वही 2954 छात्र फेल हुए हैं। और 1083 छात्रों को सप्लीमेंट्री आई है। वही कक्षा 12 वी आर्ट्स विषय में कुमकुम पूजा पिता संजय कुमार ओझा 464 नंबर गवर्नमेंट हाई सेकेंडरी कदवासा नीमच ने जिले की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।खुशी पिता ओमप्रकाश कुकडेश्वर हाई सेकेंडरी स्कूल ने 462 नम्बर लाकर द्रितीय स्थान प्राप्त किया है। कॉमर्स विषय में राघव सोमानी पिता राकेश सोमानी यूनाइटेड अल्फा इंग्लिश हाई सेकेंडरी स्कूल नीमच ने 466 नंबर लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्नेहा पाटीदार पिता अनिल पाटीदार  आरधाना हाई सेकेंडरी स्कूल ने 465 नम्बर लाकर दृतीय स्थान प्राप्त किया है। वही एग्रीकल्चर विषय में प्रिया पिता कमलेश संस्कार विद्या निकेतन स्कूल सिंगोली ने 441 नंबर लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।  इसी प्रकार साइंस मैक्स बायो विषय में रोनक नागदा पिता कन्हैयालाल नागदा उत्कृष्ट स्कूल नीमच ने 474 नंबर लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।  शिवम रावत पिता हरीश चंद्र रावत उत्कृष्ट स्कूल नीमच ने 473 नम्बर लाकर दूसरा तो वही अनुषा सोनी पिता विनोद सोनी हाई सेकेंडरी स्कूल कुकडेश्वर ने 472 नंबर लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि नीमच जिले में कक्षा बारहवीं के साइंस, कॉमर्स, एग्रीकल्चर, होम साइंस में सहित अन्य विषय में जिले का 72.23% रिजल्ट रहा है। जिले में 12 वी के कुल 6092 छात्र थे। जिसमें से 6050 छात्रों उपस्थित रहे हैं और 42 छात्र अनुपस्थित रहे। इनमें से 4370 छात्र पास हुए हैं तो वहीं 729 छात्र फेल हुए। और 951 छात्रों को सप्लीमेंट्री आई है।

 

Top