नीमच। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए नीमच के (अग्रवाल सामज) के अग्र रिद्धि क्लब ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। क्लब की सदस्याओं ने कैंडल जलाकर मृतकों को याद किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष स्वाति सिंहल, सचिव शीतल गोयल और कोषाध्यक्ष पूजा गर्ग ने संयुक्त रूप से कहा कि यह दुखद घटना मानवता के दुश्मनों की क्रूरता का प्रमाण है उन्होंने कहा कि क्लब मृतकों के परिवारों के दुख में शामिल है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले।इस आतंकी घटना के मद्देनजर, अग्र रिद्धि क्लब ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करने की भी पहल की है। क्लब द्वारा महिलाओं को आत्मरक्षा के विभिन्न तरीके सिखाए जा रहे हैं, ताकि वे किसी भी अप्रिय स्थिति का सामना साहस और कुशलता से कर सकें।
इसके साथ ही, भीषण गर्मी को देखते हुए अग्र रिद्धि क्लब ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए शहर की विभिन्न जगहों पर पक्षियों के लिए पानी के सकोरे वितरित किए। क्लब की महिलाओं ने स्वयं इन सकोरों को अलग-अलग स्थानों पर रखा ताकि बेजुबान पक्षियों को इस तपती गर्मी में पानी मिल सके।
इस मौके पर क्लब की अनेक महिलाएं उपस्थित थीं, जिन्होंने शोक व्यक्त करने के साथ-साथ पर्यावरण और जीव-जंतुओं के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया। अग्र रिद्धि क्लब की यह पहल न केवल दुख की घड़ी में संवेदना व्यक्त करती है, बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाने और समाज को सकारात्मक संदेश देने का भी कार्य कर रही है।