सिंगोली।सिंगोली-चित्तौड़गढ़ सड़क मार्ग पर स्थित सिंगोली तहसील क्षेत्र के कदवासा फंटे पर एक ऑटोपार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई जिसमें दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हो गया।सूत्र बताते हैं कि दुकान महुपुरापूरण निवासी व्यक्ति की है जिसे आगजनी में बड़ा नुकसान हुआ है।आगजनी की घटना मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात में हुई जिसकी भनक लगते ही आसपास के लोगों ने तुरंत ही कदवासा गांव में सूचना दी।आग लगने की सूचना पाकर तुरंत ही ग्रामीण अपने-अपने साधनों से आग बुझाने में जुट गए वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिंगोली पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में दमकल,पानी के टैंकर और जेसीबी मशीन की मदद ली गई जिससे सुबह करीब चार बजे तक आग बुझाने के प्रयत्न करते रहे और सुबह 5 बजे तक आग को पूरी तरह बुझाया जा सका।जानकारी मिली है कि आगजनी में दुकान मालिक को लगभग 5 लाख रुपयों का आर्थिक नुकसान हुआ है इधर प्रशासनिक अमले के द्वारा भी नुकसानी का आंकलन किया जा रहा है ताकि पीड़ित को राहत मिल सके।आग बुझाने में सिंगोली थाने पर पदस्थ आरक्षक भानुप्रतापसिंह भाटी,समाजसेवी मुकेश और संजय शर्मा सहित दमकलकर्मियों और ग्रामीणों ने योगदान दिया।