नीमच। 13 ओर 14 जनवरी 2024को इंदौर पब्लिक स्कूल में आयोजित मध्यप्रदेश राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता एमच्योर कराटे संघ मध्यप्रदेश के बैनर तले इंदौर कराटे संघ के द्वारा सम्पन्न करवाई गई। प्रतियोगिता में सब जूनियर कैडेट, जूनियर 21 वर्ष से कम तथा सीनियर केटेगरी के मुकाबले हुए। जिसमे मध्यप्रदेश के सभी ज़िलों से लगभग 500 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का नेतृत्व किया।प्रतियोगिता मध्यप्रदेश कराटे संघ के अध्यक्ष सिंहान जयदेव शर्मा, टेक्निकल डाइरेक्टर पारितोष शर्मा और विकास शर्मा के द्वारा सम्पन्न कराई गई।इंदौर जिला कराते संघ के सचिव आशुतोष दाधिच का भी विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता में नीमच जिला के 12 प्रतियोगियों ने भाग लिया। संघर्षपूर्ण मुकाबला करते हुए नीमच जिले की टीम ने 2 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक ओर 6 कांस्य पदक जीतकर नीमच जिले का नाम रोशन किया। कराते डेवलपमेंट एसोसिएशन जिला इकाई नीमच के अध्यक्ष समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर ने सभी खिलाड़ियों की सफलता पर उनके परिश्रम और मेहनत को सफलता का श्रेय दिया और सभी खिलाड़ियों के प्रयास व कोच व प्रशिक्षक मीरा थापा के कुशल मार्गदर्शन को सम्मान योग्य कदम बताया। समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा गंगानगर ने कहा कि युवा वर्ग यदि बचपन से ही खेल को जीवन का अंग बना ले तो खेलों के माध्यम से वह अपने जीवन का कैरियर बना सकता है।कराटे डेवलपमेंट एसोसिएशन नीमच जिला सचिव कोच व प्रशिक्षक मीरा थापा ने बताया कि रोटरी से संबंधित इनरव्हील अध्यक्ष रजिया अहमद ,तकनीकी निदेशक अशफाक अहमद उपाध्यक्ष दीपक थापा, कोषाध्यक्ष पवन कुमरावत, व सह सचिव प्रकाश परदेसी ने सभी खिलाड़ियों के मेडल जीतने पर कहा कि खिलाड़ी और अधिक परिश्रम करें और खेल जगत में सफलता की ऊंचाई प्राप्त करें और अपने माता पिता तथा परिवार जनों का गौरव बढ़ाया।खिलाड़ियों के परिजनों ने खिलाड़ियों को माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में सेंसेई मीरा थापा और जसप्रीत सिंह ने जज के तौर पर योगदान दिया। कोच संस्कार शर्मा द्वारा उच्च स्तरीय कोचिंग देकर पदक जीतने में योगदान दिया। थापा कराटे एकेडमी की टेक्निकल डायरेक्टर श्रीजना अंकित थापा ने टीम को मार्गदर्शन दिया।पदक विजेताओं के बालिका वर्ग में आनागा धाकड ने ब्रांज व गोल्ड, सेजल कास्टडेकर ने1ब्रांज, मनस्वी पाटीदार ने2सिलवर, पाल अदिति ने एक ब्रांज, के साधना ने1ब्रांज, के रागवी ने एक सिल्वर पदक जीतकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया इसी प्रकार बालक वर्ग में गौरव सोनी ने 1 ब्रांज, अतीफ खान ने 1सिल्वर, चेतन सिंह ने एक सिल्वर, आर्यन जोशी ने एक ब्रांज , कृष्णा गोयल ने एक गोल्ड पदक जीत कर नीमच जिले का लाल माटी का गौरव पूरे देश में बढ़ाया।