नीमच। जिले के ग्राम अल्हेड़ में 30 दिसम्बर 2024 से 05 जनवरी 2025 तक संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन रखा गया है। प्रतिदिन प्रातः 11.30 बजे से दोप. 3.30 बजे तक कथा होगी। कथा का वाचन पं. दशरथ शर्मा भाईजी कथा प्रवक्ता मंदसौर वाले द्वारा किया जाएगा 30 दिसम्बर को प्रातः माली समाज मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी! जो गाँव के मुख्य मार्गो से होती हुई आयोजन स्थल आईजी माता मंदिर पहुंचेगी. यहां भागवत पोथी की स्थापना कर कथा शुरू की जाएगी 31 दिसम्बर 2024, मंगलवार को परीक्षत जन्म व शुकदेव आगमन का प्रसंग सुनाया जाएगा 01 जनवरी 2025, बुधवार को कपिलोपदेश और ध्रुव चरित्र, 02 जनवरी 2025, गुरूवार भरत चरित्र और राम-कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई जाएगी! 03 जनवरी 2025, शुक्रवार बाल लीला व गोवर्धन पूजा प्रसंग, 04 जनवरी 2025, शनिवार को रूकमणी - कृष्ण विवाह प्रसंग सुनाया जाएगा!
1 को गंगा आरती व 3 को 101 फिट चुनर यात्रा
कथा आयोजन के दौरान 1 जनवरी की शाम 7 बजे गंगा आरती की जाएगी। वही 3 जनवरी को 101 फिट चुनर यात्रा भी निकाली जाएगी जो सुबह 8 बजे शिवनारायण श्रीवास्तव के निवास से निकलेगी. इस अवसर पर रामजी महाराज पावन सानिध्य पूज्य गुरुदेव आचार्य रामानुज राजकोट के प्रवचन भी होंगेl
5 जनवरी को पूर्णहुति
05 जनवरी 2025, रविवार को पूर्णआहुति के साथ कथा विश्राम होगा. सुबह 9 बजे गंगोज पूजन होगालिए पूर्णआहुति पर सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष का प्रसंग श्रवण कराया जाएगा सरपंच आनंद श्रीवास्तव ने ग्राम वासियो से अपील की यह आयोजन आपका अपना है सभी को मिलकर इसे सफल बनाना है सभी ग्रामवासी एवं श्रद्धालु संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के पुनित महोत्सव में सपरिवार शामिल होकर धर्मलाभ लेवें।