logo

सोयाबीन के भाव 6 हजार करने हेतु एवं भारी भरकम बिजली के बिलों से राहत दिलाने की मांग को लेकर  राज्यपाल के नाम तहसीलदार श्री निगम को सौंपा ज्ञापन

रामपुरा (महावीर चौधरी) -:: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुरा के बैनर तले रामपुरा क्षेत्र के किसानों ने सोयाबीन फसल के दाम 6 हजार की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम रामपुरा श्री मुकेश निगम को ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन मे बताया गया कि सोयाबीन के भाव लागत से कम होने पर किसान सोयबीन की फसल बोना बन्द कर दिया है। साथ ही जिसने फसल बोई है वो खेत मे नष्ट करने पर मजबूर हो रहे है।लागत  मूल्य से कम भाव मे सोयाबीन की फसल मंडी में बिक रही है जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है किसानों द्वारा कड़ी मेहनत कर पकाई गई सोयाबीन की फसल के दाम लगातार कम होते जा रहे हैं। आज केन्द्र सरकार द्वारा घोषित सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892/- रूपये प्रति क्विटंल है जबकि, मंडियों में सोयाबीन 3,000/- से 4,200/- रू. प्रति क्विटंल ही बिक रही है। आज सोयाबिन की कीमतें 12 वर्ष पुराने स्तर पर आ गई है। सोयाबीन का उत्पादन लागत हर वर्ष बढ़ती जा रही है। सोयाबीन की खेती पर प्रति बीघा लागत 16,500/- रू. आ रही है और सोयाबीन की उत्पादन प्रति बीघ 3 क्विटंल आ रहा है और वर्तमान में सोयाबीन औसत 4,000/- रूपये क्विटंल बिक रही है जिसमें हम किसानों को शुद्ध घाटा 4,500/- रूपये प्रति क्विटंल हो रहा है। जिसमें सोयाबीन की खेती में लागत तक नहीं निकल पा रही है। इसी प्रकार कंपनी ने गरीब उपभोक्ताओं की भारी-भरकम बिजली की बिलों ने कमर तोड़ दी है जिस उपभोक्ताआ के 200/- रूपये बिजली का बिल आ रहा था लेकिन अब गरीब उपभोक्तओं के 2,000/- रूपये का बिल आ रहा है जिससे उसका घर का बजट बिगड़ चुका है। सोयाबीन की फसलों का समर्थन मूल्य कम-से-कम 6,000/- रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया जावें तथा इस संबंध में केन्द्र व राज्य सरकार को निर्देशित करे साथ ही गरीब बिजली उपभोक्तओं को राहत देने के लिये विद्युत वितरण कंपनी को भी निर्देशित कर गरीब उपभोक्ताओं को राहत दिलवाये जाने की मांग की गई।

Top