logo

137 किलो डोडाचूरा के साथ एक महिला सहित दो गिरफ्तार

सिंगोली(निखिल रजनाती)। चित्तौड़गढ़ जिले की बेगूँ थाना पुलिस ने अवैध डोडाचूरा की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक स्कोडा कार से 137.030 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर स्कोडा कार चालक सहित एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।बेगूँ थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व पिछले चार दिन के अन्दर लगातार तीसरी बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवतसिंह हिगड़ के निर्देशन व वृत्ताधिकारी बेगूँ अजंलिसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी बेगूँ शिवलाल मीणा पुनि के नेतृत्व में शिवराज उपनिरीक्षक,महिला कानि. शर्मिला,कानि.रमेश,धमेन्द्र,सुरेन्द्र,मनोहर,कमलेश,सुरेन्द्र मीणा, खेमाराम,भागीरथ व रतनसिंह द्वारा शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात में करीब 04 बजे के लगभग सरहद मेनाल में नेशनल हाईवे रोड न. 27 चित्तौडगढ-कोटा पर नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई।नाकाबन्दी के दौरान लाडपुरा की तरफ से एक संदिग्ध सफेद रंग की स्कोडा रेपिड कार तेजगति से आती हुई नजर आई जिसके अन्दर चालक के पास वाली सीट पर एक महिला बैठी हुई नजर आई जिसको शिवराज उनि मय जाप्ता ने हाथ से रूकने का ईशारा किया तो कार चालक ने जाप्ता पुलिस को बावर्दी देखकर नाकाबन्दी तोडकर कार को मेनाल की तरफ भगाकर ले गया।पुलिस जाप्ता द्वारा सरकारी वाहन से उक्त कार का पीछा कर हाईवे रोड से मेनाल से रावडदा जाने वाले रास्ते पर तेजगति से भगाकर ले जाकर कार को रोक कार का चालक कार की लाईटें बंद कर नीचे उतरकर भागने लगा जिसको शिवराज उनि मय जाप्ता ने घेरा देकर धर धबोचा।स्कोडा कार की तलाशी ली गई तो स्कोडा कार में भरे 09 कट्टो में अधकूचला डोडाचूरा मिला जिसका कुल वजन 137.030 किलोग्राम डोडाचूरा पाया गया।उक्त अवैध डोडाचूरा व स्कोडा कार को जब्त कर आरोपी हरियाणा के कैथल जिले के सीटी कैथल थानांतर्गत हाउस नम्बर 7 डीबी 719,गली नम्बर 6, हुड्डा वाटर टेंक के पास,वार्ड न. 16,ऋषि नगर कैथल हाल मकान न.1550/19,आरकेपुरम कॉलोनी,अम्बाला रोड,मिलन पैलेस पीछे,कैथल निवासी 40 वर्षीय रामकेश पुत्र नोरीयाराम गौड ब्राहमण एवं कार चालक के पास वाली सीट पर बैठी महिला 420,अरबन स्टेट,सेक्टर-7, अम्बाला सिटी,अम्बाला थाना बलदेवनगर जिला अम्बाला हरियाणा निवासी 28 वर्षीय चिक्की गुप्ता पत्नी प्रिंस गुप्ता जाति गुप्ता को गिरफ्तार कर अवैध डोडाचुरा के संबंध में थाना  बेगूँ पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: