नीमच।आगामी मोहर्रम पर्व व वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने पुलिस कंट्रोल रूम में एक मैराथन अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में कानून व्यवस्था बनाए रखने, आपदा प्रबंधन तथा अपराध नियंत्रण को लेकर कई अहम निर्देश जारी किए गए।पुलिस अधीक्षक ने मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए तथा संवेदनशील क्षेत्रों में फिक्स पिकेट लगाई जाए। साथ ही त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाएं।बैठक में ऑपरेशन मुस्कान के तहत अधिक से अधिक गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी पर जोर दिया गया। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए वर्षा के दौरान जलभराव वाले पुल-पुलियों पर विशेष सतर्कता रखने, संकेतक लगाने और संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए।थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्रों में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिन्हित करें तथा उनके विरुद्ध जिला बदर एवं रासुका के तहत कार्यवाही करें। मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध पीट एनडीपीएस एक्ट और सफेमा के तहत कार्रवाई हेतु प्रस्ताव तैयार करने को भी कहा गया।समीक्षा बैठक में लंबित अपराध, मर्ग, चालान व वारंटों की स्थिति पर भी विशेष चर्चा की गई। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि वे लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें और फरियादियों से विनम्र व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान करें।डॉयल-100 का फीडबैक भी थाना प्रभारी स्वयं लें तथा जनता से अच्छा संवाद बनाकर पुलिस की छवि को सकारात्मक बनाएं।पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि थानों में महिला संबंधी अपराधों पर संवेदनशीलता से कार्य हो और अपराधों का समयसीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए।साथ ही थाना स्तर पर नफीस एप, आईसीजेएस और ई-साक्ष्य एप का अधिकतम उपयोग करने के भी निर्देश दिए।जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रय, गौ तस्करी, असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण, रात्रि गश्त को प्रभावी बनाना, वाहन चेकिंग के दौरान आमजन से शालीन व्यवहार जैसी बातों को भी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चोहान, एसडीओपी मनासा श्रीमती शाबेरा अंसारी, महिला सुरक्षा उप पुलिस अधीक्षक सुश्री निकिता सिंह सहित सभी थाना व चौकी प्रभारी मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य जिले में अपराध पर नियंत्रण और आमजन में सुरक्षा का भाव स्थापित करना रहा।