नीमच।प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में आईआईटी नई दिल्ली के सहयोग से संचालित होने वाले दो सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम “एआई एवं एआई विद फिनटेक” में प्रवेश हेतु परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. जाट एवं नोडल अधिकारी डॉ. जे. सी. आर्य ने बताया की म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालय में सत्र 2024-25 से रोजगारान्मुखी पाठ्यक्रम AI (Artificial Intelligence) एवं Fintech Al (Digital Payment) (90 घण्टे के प्रमाण पत्र के कोर्स) IIT दिल्ली के सहयोग से Online Mode में आरम्भ किया जाना है।प्रत्येक पाठ्यक्रमनिःशुल्क होगा। महाविद्यालय स्तर पर पाठ्यक्रम को आरम्भ करने के पूर्व 8-8 विद्यार्थियों का चयन किया जाना है। दोनों ही कोर्स में चयन हेतु चयन परीक्षा दिनांक 5 नवंबर 2024 को महाविद्यालय में आयोजित की जावेगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के समस्त प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में उक्त कोर्स करवाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा 2 करोड़ रूपये की राशि संबद्धता शुल्क के रूप में आईआईटी, दिल्ली को जमा करवाई गई है एआई विद फिनटेक पाठ्यक्रम में वर्तमान समय में एआई के माध्यम से फाइनेंस एवं अन्य डिजिटल पेमेंट एवं उनमें होने वाले फ्रॉड के बारे में विद्यार्थियों को आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर द्वारा उक्त पाठ्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा l दोनों ही कोर्स में चयनित 8-8 विद्यार्थियों को ₹1000 की सुरक्षा राशि महाविद्यालय में जमा करनी होगी जिसे कोर्स पूर्ण होने के पश्चात उन्हें पुनः लौटा दिया जाएगा। घोषित कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा 05 नवंबर 2024 को प्रातः 10:30 पर महाविद्यालय में निर्धारित कक्षों में आवंटित रोल नंबर के अनुसार संचालित की जायेगी। यह परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रश्नों के साथ टिक मार्क पद्धति पर आधारित होगी। परीक्षार्थी को उत्तर शीट में नीले पेन से सही का निशान लगाना है। परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी। सभी परीक्षार्थी निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व परीक्षा स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। सभी परीक्षार्थी पहचान पत्र के रूप में महाविद्यालय द्वारा जारी आईडी कार्ड एवं आधार कार्ड/डाईविंग लाईसेंस/वोटर कार्ड/पेन कार्ड दस्तावेज अपने साथ लेकर जरूर आए।परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा कक्ष में नीले बाल प्वाइंट पेन के साथ आईडी कार्ड के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की सामग्री लेकर जाना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा।इस प्रवेश परीक्षा में सामान्य योग्यता (तार्किक तर्क और समस्या समाधान), गणितीय योग्यता, तकनीकी योग्यता (कम्प्यूटेशनल सोच और कोडिंग), डोमेन विशिष्ट ज्ञान (एआई, कॉकचेन, आईओटी और कप्यूटर विजन की बुनियादी अवधारणाएं), रचनात्मकता और नवाचार तथा संचार और सहयोग पर आधारित कुल 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं रहेगी।जिन विद्यार्थियों ने उक्त पाठ्यक्रमों हेतु महाविद्यालय में पंजीयन कराया है वे चयन परीक्षा हेतु निर्धारित दिनांक एवं समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।