नीमच। मप्र के मुखिया डॉ. मोहन यादव आज 20 अप्रैल रविवार को नीमच जिले के दौर पर रहे,निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजगढ़ जिले के ग्राम कच्छीखेडी हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1 बजे के लगभग बजे जावद पहुंचे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया,जावद हेलीपैड पर भाजपा के पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया,यहां से सीएम कार्यक्रम स्थल पहुंचे।जहां उन्होंने 37.11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित संदीपनी विद्यालय का लोकार्पण किय। बता दें कि यहां करीब 1700 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करेंगे यह विद्यालय मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना का हिस्सा है, जिसे वर्ष 2022-23 में सीएम राइज स्कूल के रूप में शुरू किया गया था।अब इसे महर्षि सांदीपनि विद्यालय के नाम से जाना जाता है। कार्यक्रम स्थल पर जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार मानस विधायक माधव मारू जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान नगर पालिका अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्कूली बच्चे मौजूद रहे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से रामपुरा के लिए रवाना हो गए जहा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव दोपहर 3.30 बजे रामपुरा हेलीपेड से प्रस्थान कर दोपहर 4 बजे गांव बस्सी ब्लॉक तहसील रामपुरा पहुंचकर चीता प्रोजेक्ट के शुभारंभ कार्यक्रम एवं गांधी सागर अभ्यारण में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.45 बजे बस्सी से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 5 बजे नीमच हवाई पट्टी पहुंचेगे और शाम 5.10 बजे नीमच हवाई पट्टी से वायुयान द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।