logo

पुस्तक मेले के आयोजन का दूसरा दिन,दो घंटे बड़ाया समय,अभिभावक ओर बच्चों ने दिखाई रुचि,पुस्तकों और कापियो पर मिल रही छूट

नीमच। शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को एक ही स्थान पर पुस्तकें व स्टेशनरी ओर गणवेश उचित दर पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन शनिवार से गोमाबाई नेत्रालय रोड स्थित सीएसवी अग्रोहा भवन परिसर में किया गया है।यह मेला 19 व 20 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलाया जाना था परंतु अभिभावकों और बच्चों की मांग को देखते हुए रविवार को पुस्तक मेले का समय 2 घंटे के लिए बढ़ाया गया था। इस दौरान पुस्तक मेले में भारी संख्या में अभिभावकों को और बच्चों का आना-जाना लगा रहा जहां अभिभावकों और बच्चों ने अपनी आवश्यकता अनुसार पुस्तक रजिस्टर और स्कूल यूनिफॉर्म खरीदी वहीं दुकानदारों ने भी अभिभावकों को 40 से 50% की छूट खरीदी पर दी है। पुस्तक मेले के प्रथम दिन 450 अभिभावकों ने 1400 से अधिक बच्चों के लिए पुस्तक कॉपियां और ड्रेसों की खरीदारी की है। पुस्तक मेला संयोजक ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है जिसमें रियायती दरो पर अभिभावकों और बच्चों को पुस्तक गणवेश और कॉपियां उपलब्ध हो सके अभिभावकों की मांग को देखते हुए मेले का समय रविवार के दिन बढ़ाया गया है पहले पुस्तक मेले का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रखा गया था जिसे बढ़ाकर 7:00 बजे तक किया गया है मेले में 11 दुकान पुस्तकों की और चार दुकान गणवेश की है, कक्षा नर्सरी से 8 वीं तक की निजी प्रकाशकों की किताबों पर 20 प्रतिशत न्यूनतम और कॉपियों पर 40 प्रतिशत न्यूनतम एवं रजिस्टर पर 30 प्रतिशत छूट तथा यूनिफार्म एवं अन्य स्टेशनरी सामग्री पर विशेष छूट मेले के माध्यम से देना तय किया गया था परंतु कंपटीशन को देखते हुए दुकानदारों द्वारा अभिभावकों को 40 से 50% की छूट सामग्री ऊपर दी जा रही है, पुस्तक मेले के प्रथम दिवस 450 अभिभावक 1400 से अधिक बच्चों के लिए पुस्तक लेकर गए हैं वही आज दूसरे दिन भी करीब 500 से अधिक अभिभावकों के करीब 2 हजार से ऊपर बच्चों के आने का अनुमान  लगाया गया है।

Top