logo

आज शाम नीमच पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह, सीएम मोहन यादव भी रहेंगे मौजूद,सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

नीमच। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार शाम नीमच आएंगे। वे राजस्थान के उदयपुर से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर के माध्यम से नीमच के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पहुंचेंगे। जहा रात्रि विश्राम करेंगे। गुरुवार सुबह 8 बजे शाह सीआरपीएफ के परेड ग्राउंड में आयोजित राइजिंग डे परेड में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे। परेड के बाद दोपहर 1 बजे गृह मंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।आपकों बता दें कि सीआरपीएफ की जन्मस्थली नीमच में आयोजित होने वाला यह 86 वां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिवस समारोह 2025 का विशेष आयोजन है। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नीमच पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए गए है। वहीं चप्पे चप्पे पर पुलिस व सीआरपी के अधिकारी जवान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था में लगे है। जगह जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है। कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए 700 मप्र पुलिसकर्मियों की विशेष टुकड़ी तैनात की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहकर पूरे कार्यक्रम की निगरानी करेंगे।कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित सांसद और जिला प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया भी मौजूद रहेगी।नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि आज का दिन नीमच के लिए बड़ा ही गौरव का दिन है  देश के गृहमंत्री अमित शाह नीमच की लाल माटी पर सीआरपीएफ के 86वे स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पधार रहे है।उनकी अगुवानी के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी  नीमच पहुंच रहे है। साथ ही उपमुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री सहित जिले के तीनों विधायक मौजूद रहेंगे। गृह मंत्री के नीमच आगमन को लेकर सभी में बड़ा उत्साह है उनके स्वागत के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई है शहर को पूरा सजा दिया गया है।

Top