logo

वैष्णव बैरागी समाज ने मनाई आराध्य देव श्री जगद्गुरू रामानंदाचार्यजी की 726 वीं जन्म जयंती,निकली तिरंगा वाहन रैली

नीमच। वैष्णव बैरागी समाज द्वरा अपने आराध्य देव श्रीश्री 1008 जगद्गुरू श्री रामानंदाचार्यजी की 726 वीं जन्म जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई आयोजन को लेकर टाउन हॉल से विशाल तिरंगा वाहन रैली भी निकल गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई टाउन हॉल पहुंच कर आम सभा मे परिवर्तित हुई।मंगलवार,प्रातः 11बजे से टाउन हॉल दशहरा मैदान, नीमच से वैष्णव
बैरागी समाज द्वारा विशाल शोभायात्रा एवं तिरंगा यात्रा,गुरुदेवजी की महाआरती,उद्बोधन स्वागत एवं सम्मान समारोह, महाप्रसादी काऐतिहासिक आयोजन किया गया।।भव्य वाहन रैली तिरंगा यात्रा प्रातः 11 बजे दशहरा मैदान से प्रारम्भ होकर विजय टॉकीज,कमल चौक, फव्वारा चौक,शौस्म चौराहा,भगवानपुरा चौराहा, मनासा नाका होते हुए नीमच सिटी, पीपली चौक से प्रताप चौक, सांवलियाजी मंदिर, रोडवेज बस स्टेण्ड से फव्वारा चौक होते हुए कमल चौक,विजय टॉकीज चौराहे से पुनः दशहरा मैदान पहुची। जहां पर टाउन हॉल दशहरा मैदान नीमच में वैष्णव बैरागी समाज, जिला- नीमच द्वारा आयोजित भव्य जयंती महोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार,भाजपा जिला अध्य्क्ष श्रीमती वन्दना खण्डेलवाल, भैरुदास बैरागी (अध्यक्ष वैष्णव बैरागी समाज, उपाध्यक्ष जमुना दास बैरागी तहसील अध्यक्ष कमल दास बैरागी भागवत आचार्य ओम प्रकाश बैरागी बामोरा के जनपद सदस्य शिवदास बैरागी मंचासीन रहे।

Top