नीमच। वैष्णव बैरागी समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जगतगुरू रामानंद आचार्यजी की जयंति हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।उक्त आयोजन नीमच के कल्याणेश्वर महादेव मंदिर पर मंगलवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में नीमच जिले सहित पूरे प्रदेश व पड़ोसी राज्य राजस्थान से भी समाजजन सम्मिलित हुए।मंगलवार को प्रातः10 बजे कल्याणेश्वर मंदिर से शोभा यात्रा के रूप में आयोजन की शुरुआत की गई।आश्वारोही व बग्गी में धर्मगुरुविराजमान रहें चल समारोह में महिलाएं लाल चुनरी व पुरुष सफेद कुर्ते-पजामे में हाथों में धर्म ध्वजा लिए,बैंड बाजे व ढोल की थाप पर नाचते
गाते शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरे,चल समारोह का समापन कल्याणेश्वर मंदिर पर धर्म सभा के रूप में हुआ,कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में समाजजनों द्वारा दिए गए योगदान व वरिष्ठजनों के समाज हेतु किये उत्कृष्ट कार्यों के लिए समाजजनों को कार्यक्रम में पधारे अतिथियोंद्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनासा विधायक माधव मारू,कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, दक्षिण मंडल अध्यक्ष किशोरदास बैरागी सहित समाज के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।