logo

रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में जय गणेश परिवार ने गोवंश के लिये किया बफर डिनर का आयोजन,काटा दलिये का केक

नीमच।  रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में गोधाम बालाजी मंदिर परिसर में गौवंश के लिए आज बुधवार को बफर डिनर का आयोजन जय श्री गणेश परिवार की ओर से किया गया।जिसमें गायों के लिए छप्पन भोग परोसे गए सातः ही दलिए का केक भी काटा गया। गाजर टमाटर और अन्य सामग्री से बने सलाद की व्यवस्था की गई। गायों के लिए मक्का के टीक्कर बनाए गए। गौ माता के लिए बुफे लंच में गुड़ की लापसी, खोपरे की और मूंगफली की खल, सप्तधान्य, उड़द की चूरी, हरा चना, मेथी, गोभी आदि अनेक पौष्टिक व्यंजन रखे गए। इस आयोजन में गौ माताओं ने भी भोजन का भरपूर आनंद उठाया।ज्ञात हो कि जय गणेश परिवार द्वारा इस तरह के आयोजन का यह लगातार तीसरा वर्ष है। रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में यह आयोजन आज 22 जनवरी को रखा गया। गो धाम पर सबसे पहले गौ भक्तों ने गौ पूजन किया। उसके बाद आरती की गई। इस अवसर पर जय गणेश परिवार के महिला और पुरुष सदस्य उत्साह के साथ गौ माता की सेवा के लिए मौजूद रहे।

Top