नीमच। शहर के चीताखेडा रोड स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 02, नीमच में 27 से 31 जनवरी 2025 तक विद्यालय के कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग विद पाइथन" पर पांच दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान अजमेर द्वारा किया गया और इसे रोबो ए.आई.हब जोधपुर ने संचालित किया।विद्यालय के प्राचार्य दिलीप सिंह राजपुरोहित ने बताया कि यह प्रशिक्षण पीएम श्री योजना के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार आयोजित किया गया।इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को एआई और एमएल तथा पाइथन प्रोग्रामिंग की मूलभूत समझ प्रदान करना था, जिससे वे इन अत्याधुनिक तकनीकों में दक्ष हो सकें।इस कार्यशाला में प्रशिक्षण सुश्री नेहा शर्मा और परिक्षित रांकावत द्वारा दिया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को एआई और एमएल के वास्तविक जीवन में उपयोग और व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया।कार्यशाला का संचालन विद्यालय के कार्यानुभव शिक्षक हेमंत कुमार द्वारा किया गया I कार्यशाला के समापन पर प्रमाणपत्र प्रदान किये गए।प्राचार्य ने बताया कि यह पहल स्कूली शिक्षा में एआई और मशीन लर्निंग को एकीकृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जो विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने और तकनीकी जागरूकता को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी ।