logo

भगवान देवनारायण जन्मोउत्सव को लेकर ग्वालटोली में निकली शोभायात्रा,हुवा भण्डारे का आयोजन

नीमच। प्रतिवर्षण अनुसार इस वर्ष भी ग्वालटोली नीमच जावद रोड़ पर लाल घांटी खेल मैदान के समीप स्थित श्री देवनारायण मंदिर भक्तगण द्वारा भगवान श्री देवनारायण का जन्मोत्सव आज सोमवार 3 फरवरी को बड़े ही धूमधाम व हर्ष उल्लास के साथ बनाया गया।मंदिर के पुजारी देवीलाल भोपाजी ओर समिति के सदस्य हरलाल चौधरी ने सयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि भगवान देवनारायण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर पर विशेष साज-सजावट की गई है। वहीं मंदिर में विराजमान भगवान श्री देवनारायण की प्रतिमा का विशेष श्रंगार किया गया है।सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 12 बजे से भगवान श्री देवनारायण की शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली गई जो क्षेत्र के विभिन्न गली-मोहल्लों से होती हुई पुनः मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई।जिसके बाद मंदिर पर दोपहर 2 बजे से हवन किया गया ।उसके पश्चात 4 बजे से भगवान श्री देवनारायण को भोग लगाने के बाद भोजन प्रसादी का आयोजन किया जायेगा।

Top