नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चार दिवसीय वसंतोत्सव के द्वितीय दिवस मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘उल्लास’ रंगारंग तरीके से सम्पन्न हुए।कार्यक्रम की शुरूआत मॉ सरस्वती व गणेश पूजन के साथ हुई, जिसमें प्राचार्य डॉ0 एन0के0 डबकरा, वसंतोत्सव प्रभारी डॉ. बीना चौधरी व अन्य प्राध्यापकों ने पुष्प अर्पण कर सरस्वती पूजन किया व छात्राओं ने मनमोहक सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।कार्यक्रम में नृत्य, गायन की विधाओं में 50 से अधिक समूहों व एकल प्रतिभागियों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी, जिससे कॉलेज का माहोल वसंतरूपी खुशनुमा हो गया। कार्यक्रम मे महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय बाफना व श्रीमती बाफना उपस्थित हुए। बाफना ने सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम के प्रभारी डॉ0 पी.सी. रांका ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम उल्लास थी, जिसमें छात्राओं व महाविद्यालय के माहौल को उल्लासमय बना दिया।कार्यक्रम का संचालन रोहिणी मालवीय, एंजेल मित्तल, निहा गुर्जर और लक्की पारवानी के किया,कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभागियों का जोश के साथ उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ0 एन0के0 डबकरा व महाविद्यालय परिवार व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।प्राचार्य डॉ0 डबकरा ने बताया कि वसंतोत्सव की अगली कड़ी में बुधवार को वसंत मेले का आयोजन छात्राओं द्वारा किया जाएगा, जिसमें छात्राओं द्वारा विभिन्न व्यंजनों वाले स्टॉल लगाए जाऐंगे व सेल्फी पाइंट तथा फरमाईशी गीत वाले कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।