logo

जाजू कन्या महाविद्यालय में भव्य वसन्त मेला-‘आसमानी उड़ान’ का हुआ आयोजन

नीमच। वसन्त पंचमी का पर्व केवल प्रकृति का उत्सव नही है बल्कि यह ज्ञान और विद्या की देवी मॉ सरस्वती की पूजा का दिन भी है, इस अवसर पर जाजू महाविद्यालय द्वारा चार दिवसीय वसन्त उत्सव के आयोजन पर सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार को बधाई देता हूॅ। उक्त उद्गार नीमच के लोकप्रिय विधायक दिलीप सिंह परिहार ने वसन्तोत्सव के तृतीय दिवस पर जाजू महाविद्यालय में आयोजित भव्य वसन्त मेले के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किये। श्री परिहार ने कहा कि महाविद्यालय की युवा छात्राएॅ भारत का भविष्य है, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करके देष एवं नगर एवं देष का नाम रोषन करें।महाविद्यालय की जनभागीदारी अध्यक्ष श्री विजय बाफना ने भव्य वसन्त मेले के आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि वसन्त उत्सव उत्साह व ऊर्जा का संचार करता है। वसन्त मेले में छात्राओं ने अपनी कला एवं प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्षन किया। मंच पर विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री ममता नागदा ने भी भव्य वसन्त मेले के आयोजन पर महाविद्यालय को बधाई दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के  प्राचार्य डॉ0 एन.के.डबकरा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहॉ कि जाजू महाविद्यालय में विगत कई वर्षो से शानदार वसन्तोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छात्राएं  सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा गतिविधियों के साथ वसन्त मेलें में स्वादिष्ट व्यंजन के माध्यम् से अपनी प्रतिभा एवं कला प्रदर्षन करती है। वसन्त मेले की थीम आसमानी उड़ान रखी गई, जिसमें महाविद्यालय परिसर को विभिन्न रंग बिरंगी पतंगो से सजाया गया। छात्राओं ने 13 विभिन्न प्रकार के व्यंजनो की स्टॉल के साथ-साथ 02 स्टॉले आर्ट एवं क्राफ्ट की एवं एक स्टॉल गेम्स की लगाकर मेले के आनंद को उत्कृष्टता प्रदान की। वसन्त मेला प्रभारी डॉ. हिना हरित ने बताया कि सभी अतिथियों, महाविद्यालयों के प्राध्यापकों कर्मचारी एवं बड़ी संख्यॉ में उपस्थित छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यंजनो का भरपूूर आनंद लिया। पतंगो एवं साईकल के साथ सेल्फी पाईंट पर सभी ने फोटो लिये।वसन्त मेले के अंतर्गत फैषन शो रिट्रो के आयोजन में छात्राओं ने फिल्म अभिनेता/अभिनेत्रियों के रूप में उत्कृष्ट प्रस्तुतियॉ दी, जिसमें जूही चॉवला, राजकपूर,श्री देवी, मीना कुमारी एवं क्राईम मास्टर गोगो की अभिनय बहुत ही आकृषक एवं खुबसुरत थे। प्रातः 11ः00 बजें से सायं 05 बजें तक वसन्त मेले में विभिन्न छात्राओं ने मंच पर विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम् से भरपूर आनंद लिया। वसन्त मेले के समापन पर मेला प्रभारी डॉ हिना हरित ने उत्कृष्ट सफल आयोजन पर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Top