नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में स्वर्गीय श्रीमती निर्मला खंडेलवाल स्मृति पुरस्कार वितरण समारोह के साथ चार दिवसी भव्य वसन्तोत्सव का समापन हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार ने पुरस्कार विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि केंद्र एवं मध्य प्रदेश सरकार बेटियों को जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए तथा सशक्त बनाने के लिए अनेक सकारात्मक कार्य कर रही है। महारानी लक्ष्मीबाई एवं अहिल्याबाई होलकर के त्याग एवं बलिदानों को याद कर कहा कि इतिहास वीरों का ही लिखा जाता है उन्होंने छात्रों को प्रेरणा देते हुए कहा कि छात्राएं उत्तम शिक्षा प्राप्त कर नगर एवं देश का नाम प्रकाशित करें तथा भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित कर देश को पुनः सोने की चिड़िया बनाने में सकारात्मक कार्य करें।कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ- एन.के.डबकरा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रति वर्ष वसन्तोत्सव मनाने की इस महाविद्यालय की सांस्कृतिक परंपरा रही है। वर्ष पर की विशिष्ट उपलब्धियों का प्रतिवेदन भी डॉ- डबकरा द्वारा पढ़ा गया जिसमें वर्ष भर की उपलब्धियों में इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाने की कार्यशाला] कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं डिजिटल कौशल पर राष्ट्रीय सेमिनार] व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण पर राष्ट्रीय वेबीनार] दो दिवसीय बेस्ट से बेस्ट कार्यशाला साइबर क्राइम पर दो विशिष्ट सेमिनार] एन.एस.एस.की छात्रा कुमारी कोमल मेहड़ा द्वारा जम्मू में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व] दो अतिथि प्राध्यापक को डॉ- राजेश डोडिया एवं डॉ अशोक पवार द्वारा पीएचडी डिग्री प्राप्त करना आदि। वर्ष 2025 में शासकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले प्राध्यापक डॉ- साधना सेवक डॉ एम.एस.सलूजा एवं प्रो.विजया वधवा का भी सम्मान किया।महाविद्यालय प्रांगण में लगे हुए डॉम में पक्षियों के आवागमन को रोकने के लिए सुरक्षा जाली लगाने हेतु प्रो.विजया वधवा द्वारा 35000डॉ.एन.के.डबकरा द्वारा 5100 जनभागीदारी से कार्यरत कर्मचारियों द्वारा 2100की सहयोग राशि प्रदान की गई जिनका भी सम्मान किया गया।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल ने स्वर्गीय श्रीमती निर्मला खंडेलवाल के योगदान एवं स्मृतियों को याद करते हुए कहा कि लगन एवं मेहनत से वांच्छित दिशा में सफलता एवं उपलब्धियां निश्चित रूप से प्राप्त होती है।विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन वरिष्ठ समाजसेवी एवं महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष संतोष चोपड़ा ने प्रेरणादायी उद्बोधन में छात्राओं को अपनी उर्जा साहस एवं रचनात्मक गतिविधियों के साथ निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सहमंत्री हेमंत रावत ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में जाजू महाविद्यालय की विशिष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि 2025 के भारत की बेटियां हर क्षेत्र में स्वर्णिमउपलब्धियां प्राप्त कर रही है। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारी सभ्यता एवं संस्कृति को पुनर्जीवित कर भारत को पुनः विश्व गुरु बनाये।
उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय के युवा उत्सव में विजेता छात्राओं को विशिष्ट पुरस्कार विगत कई वर्षों से महाविद्यालय से विशेष लगाव रखने वाले वरिष्ठ समाजसेवी श्री महेश जी खंडेलवाल परिवार की ओर से स्व.प्रो. श्रीमती निर्मला खंडेलवाल की स्मृति में दिए जाते हैं। इस विशिष्ट अवसर पर मंच पर खंडेलवाल परिवार की वरिष्ठ माताजी श्रीमती वीणा खंडेलवाल की उपस्थिति में युवा उत्सव एवं वर्ष भर में आयोजित हुई गतिविधियों को पुरस्कार कुल 140 छात्राओं को प्रदान किए गए। इस अवसर पर महेश खंडेलवाल ने जाजू कन्या महाविद्यालय के प्रति अपने लगाव को भाव विभोर होकर व्यक्त किया तथा छात्राओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी विवेक खंडेलवाल भी उपस्थित थे।महाविद्यालय के जनभागीदारी के अध्यक्ष विजय बाफना ने पुरस्कार विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए खंडेलवाल परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया तथा छात्राओं को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। श्री बाफना ने मंच से विधायक परिहार के समक्ष जिले में इस महाविद्यालय को पी-एम-श्री महाविद्यालय बनाने की मांग जोरदार तरीके से रखी।पुरस्कार वितरण समिति के प्रभारी प्रो.हीरसिंह राजपुत ने बताया कि कल 140 छात्राओं को अनेक पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार वितरण समारोह का सफल संचालन डॉ- साधना सेवक ने किया एवं आभार वसन्तोत्सव प्रभारी डॉ- बिना चौधरी ने माना।