logo

निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर धनगांव में कल

सिंगोली(माधवीराजे)।निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा का शिविर  7 फरवरी को धनगांव में आयोजित होगा।शिविर के आयोजक भैंसरोड़गढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि समग्र दिगम्बर जैन बघेरवाल सामाजिक संस्था मेवाड़ प्रान्त बघेरवाल पारमार्थिक सोसायटी मेवाड़ प्रान्त श्रीमती कंचनबाई-बापूलाल मोहीवाल जैन चेरीटेबल ट्रस्ट बोराव एवं स्व.श्रीमती सज्जनबाई मोहीवाल धर्मपत्नि भगवतीलाल मोहीवाल बोराव सुपुत्री-स्व.श्रीमती सुन्दरबाई स्व.श्री देवीलाल जी साकुण्या धनगांव के संयुक्त तत्वाधान में स्व.श्रीमती कंकुबाई मोहीवाल धर्मपत्नि माणकचन्द मोहीवाल बोराव की पुण्य स्मृति में विशाल नेत्र एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।नेत्र एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन 7 फरवरी 2025 शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक स्थान धाकड़ समाज नोहरा बस स्टेण्ड धनगांव तहसील सिंगोली में आयोजित होगा।आर्युवेदिक औषधालय के अनुभवी डॉक्टर रामपाल वर्मा द्वारा मरीजों की शिविर में निःशुल्क जांच की जाएगी।श्री जैन दिवाकर लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय मन्दसौर के अनुभवी डॉक्टर द्वारा आंखो की जांच एवं दवाईयाँ दी जायेंगी वहीं मोतियाबिन्द के आपरेशन निःशुल्क मन्दसौर अस्पताल में किए जायेगें।मरीज के आने जाने व खाने पीने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।

Top