नीमच। ग्वालटोली टंकी एरिया में स्थित श्री मस्त बजरंग बालाजी मंदिर का चतुर्थ स्थापना दिवस मंदिर समिति द्वारा भक्तगण के सहयोग से दो दिवसिय धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है।आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य राकेश शर्मा पंडित ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर पर विशेष साज सजावट की गई है।आयोजन को लेकर मंदिर में विराजमान श्री मस्त बजरंगबालाजी की प्रतिमा का मनमोहक श्रंगार किया गया है।आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत 7 फरवरी शुक्रवार को प्रातः बालाजी का अभिषेक, श्रृंगार एवं हवन किया गया।तत्पश्चात 11 बजे से श्री मस्त बजरंग बालाजी की शोभायात्रा डीजे, ढोल,ध्वजा के साथ निकाली गई जो ग्वालटोली के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनःमंदिर पर समाप्त हुई,शोभा यात्रा में बालाजी महाराज बग्घी में विराजित थे।शुक्रवार को ही मंदिर परिसर में सायं 7 बजे से भव्य सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।अगले दिन 8 फरवरी को प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन कर कार्यक्रमो की समाप्ति होगी।