logo

दीप प्रज्वलित कर मनाया आचार्य विद्यासागर जी महाराज का पुण्य स्मृति   समाधि दिवस,दिगंबर जैन समाजजनों ने दी विनयांजलि...

नीमच।  दिगम्बर जैन समाज नीमच के तत्वाधान में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सीनियर सिटीजन, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मेन, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जिनागम के सदस्यों एवं पदाधिकारीयों द्वारा परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का प्रथम पुण्यतिथि समाधि दिवस दिगम्बर जैन समाज नीमच द्धारा  श्रद्धा के साथ मनाया गया । मीडिया प्रभारी अमन विनायका ने बताया कि सर्वप्रथम शांतिधारा  के पश्चात मंदिर जी में विधान  हर्षोल्लास पूर्वक मना कर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का स्मरण किया गया।संध्या  के समय महिलाओं एवं पुरुषों ने भक्ति भाव से आरती की ।आरती के बाद क्रमबद्ध जुलूस में दो दो की लाइन में आगे आगे महिलाएं एवं पिछे पुरूष भी दो दो की लाइन में चलते हुए फव्वारा चौक स्थित किर्ति स्तंभ पहूंचे ।जहां सभी‌ समाज जनों ने की गरिमामय उपस्थिति में  दीप प्रज्वलित किए।किर्ति स्तंभ पर विजय विनायका विधायक  दिलीप सिंह परिहार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष  राकेश जैन ,नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती स्वाति चौपड़ा, समाजसेवी  संतोष चोपड़ा एवं  जम्बू कुमार जैन ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सभी ने आचार्य श्री  को स्मरण कर उनके प्रति विनयांजलि व्यक्त की । सभी समाजजनों ने विभिन्न  गगन  भेदी नारे लगाकर वातावरण को  विद्यासागर के नाम से गुंजायमान कर दिया । कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र जैन बंटी ने किया तथा आभार समाज के अध्यक्ष  विजय विनायका ने व्यक्त किया । इसके बाद वापस सभी समाज जन जुलुस के रूप में ही पुनः मंदिर जी पहुंचे जहां विभिन्न वक्ताओं ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रति अपनी भावनाओं को शब्द देकर स्मरण करते हुए कहा कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज जैन धर्म के ही नहीं समस्त मानव जाति के पथ प्रदर्शक थे। जैन धर्म पूरी तरह वैज्ञानिक है। विद्यासागर जी महाराज के धर्म उपदेशों पर चलकर हम पुण्य के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं। जो धर्म की रक्षा करता है धर्म उसकी रक्षा करता है। पूरे भारतवर्ष में जैन समाज ही नहीं अनेक समाज के लोग भी विद्यासागर जी महाराज को आज पूरे भारत में याद कर रहे हैं। विद्यासागर जी महाराज के 50 वें संयम वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे भारत में किर्ति स्तंभ निर्माण करने की योजना बनाई गई थी जो उनके याद दिलाती रहेगी।विनयांजलि धर्म सभा का संचालन अजय कासलीवाल ने किया ।

Top