नीमच। शैख सैय्यद पठान समाज की एक अहम बैठक नाका नंबर 4 स्थित इकरा स्कूल में सदर सलीम खान की अगवानी मैं रखी गई। जिसमें समाजजनों की आपसी सहमति से कमेटी के सदर खान द्वारा सामाजिक के हित में कई निर्णय लिए गए एवं आगामी महीने में कमेटी के द्वारा भव्य स्तर पर सामाजिक जलसे का आयोजन किया जाने का निर्णय लिया और ईद मिलन समारोह कार्यक्रम रखा जाएगा, उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी आरिफ शैख़ ने देते हुए बताया की बैठक में मोजुद समाजजनों ने जो भी काम अधूरे हैं उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे। तथा समाज को जागरूक करने के लिए रूपरेखा तैयार की है जिसे जल्द ही जमीनी स्तर पर कार्य कर पूरा किया जाएगा समाज के जो व्यक्ति उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर नायाब सदर हाजी बाबु भाई शैख़, सेक्रेटरी एडवोकेट वसीम नाज पठान, बघाना कब्रस्तान कमेटी के सदर इस्लाम पठान,साजिद पठान, अमन खान,बंटी भाई पठान, शाहरुख खान,जिला सहसचिव युनुस पठान उर्फ़ छुट्टन, जिला खजांची ज़ाहिद कादरी, अजहर खान, ईकबाल पठान, ईमरान खान,वसीम खान,आरिफ शैख़, वसीम खान आदि समाजजन मोजुद थे। अत में सभी का आभार याकुब पठान ने माना।