logo

मेघवाल समाज सेवा समिति की बैठक संपन्न , संत रविदास जयंती महोत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के साथ 16 फरवरी को भादवा माता में मनाने पर बनी सहमति

नीमच। मेघवाल समाज सेवा समिति भादवा माता नीमच के तत्वाधान में संतशिरोमणि श्री रविदास जी महाराज की 648 वीं जयंती महोत्सव रविवार 16 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजे मेघवाल सूर्यवंशी समाज धर्मशाला भादवा माता में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। महोत्सव की कार्य योजना को लेकर एक आवश्यक बैठक मेघवाल समाज धर्मशाला प्रांगण भादवा माता में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ संत रविदास जी महाराज एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में उपस्थित समाजजनों ने संत रविदास जयंती  आयोजन को महाकुंभ के रूप में मनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए पीड़ित मानवता की सेवा एवं समाज सेवा में विशिष्ट एवं उल्लेखनीय सेवा  कार्य करने वाले समाज जनों एवं प्रतिभावान समाजसेवियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा बैठक में कलश यात्रा एवं सम्मान समारोह के लिए कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया बैठक में कार्यक्रम की जानकारी एवं पत्रक वितरण का कार्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव-गांव जाकर घर-घर जाकर बांटने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। बैठक में उपस्थित समाज जनों ने बताया कि बैठक में विशाल महाकुंभ नीमच मंदसौर रतलाम प्रतापगढ़ चित्तौड़ झालावाड़ मेवाड़ मालवांचल राजस्थान मध्य प्रदेश सहित देश भर से समाज जनों की सहभागिता करने के प्रस्ताव पर सभी समाज जनों ने विचार विमर्श किया बैठक में मेघवाल समाज सेवा समिति भादवा माता के अध्यक्ष राम प्रसाद राठौर अरनिया  सहित समाज के पदाधिकारी व युवा बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे बैठक में विभिन्न समितियां का गठन किया गया संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज जन्मोत्सव समिति व भादवा माता सेवा समिति के सदस्य व सभी संगठन पदाधिकारीयों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में  कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता का आह्वान किया ।बैठक में बताया कि कलश यात्रा  मेघवाल सूर्यवंशी समाज धर्मशाला से प्रारंभ होकर भादवा माता गांव के  विभिन्न मार्गो से होती हुई मेघवाल सूर्यवंशी समाज धर्मशाला में विसर्जित  होगी।महिलाएं विशेष पितांबरी लाल पीले परिधानों में रहेगी। कलश की व्यवस्था समिति द्वारा निःशुल्क रहेगी। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बद्री लाल मेघवाल ने किया। तथा  आभार अध्यक्ष डॉ गोविंद राम वर्मा उमाहेडा़ ने  व्यक्त  किया।

Top