logo

सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी को सिंगोली में दी विदाई

 सिंगोली(माधवीराजे)। रविवार दिनांक 9 फरवरी  2025 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली में सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी  सीके शर्मा का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें झांतला संकुल,कदवासा संकुल,ताल तथा सीएम राइज स्कूल,वीरेंद्रकुमार सकलेचा महाविद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विदाई दी गई।सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन किया गया तथा सरस्वती वंदना लीलाधर स्वर्णकार द्वारा प्रस्तुत की गई तत्पश्चात सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी का कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र जोशी द्वारा शाल-श्रीफल भेंट कर तिलक लगाते हुए साफा बंधवाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया व बारी बारी से शिक्षकों  द्वारा श्री शर्मा के साथ बिताये कार्यकाल की यादें एवं कार्य अनुभव साझा कर अपने विचार रखे।मुख्य अतिथि रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा ने जिला के शिक्षक,शिक्षिकाओं द्वारा अपने कार्यकाल में नीमच जिले में शासकीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में जो सहयोग प्रदान किया उसके लिए धन्यवाद दिया व रिटायर्ड होने के बाद भी अगर शिक्षा के क्षैत्र में कहीं उनकी किसी को जरूरत पड़े तो वह यथासंभव मदद करेंगे।अतिथियों द्वारा उद्बोधन के पश्चात शिक्षक लीलाधर स्वर्णकार ने विदाई गीत गाया जिसने सभी को भाव विभोर कर दिया।अंत में आभार श्री कुंजबिहारी कारपेंटर द्वारा व्यक्त किया गया।कार्यक्रम के पश्चात सभी का स्नेहभोज रखा गया।

Top