नीमच। जांगिड ब्राह्मण समाज नीमच द्वारा अपने आराध्य देव भगवान श्री विश्वकर्मा जी के अवतरण दिवस माघ त्रयोदशी 10 फरवरी 2025 सोमवार को 48 वें श्री विश्वकर्मा जन्म महोत्सव के रूप में हर्ष उल्लास से मनाया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को प्रातः 9 बजे हवन एवं गणपति पूजन हुआ। दोपहर 2 बजे श्री विश्वकर्मा भगवान की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई।शोभायात्रा जवाहर नगर जांगिड ब्राह्मण धर्मशाला से प्रारम्भ हुई जो हेमू कालानी चौराहा,कमल चोक फवारा चोक बारादरी नया बाजार घण्टाघर तिलक मार्ग पुस्तक बाजार भारत माता चौराहा टैगोर मार्ग होते हुए गायत्री मंदिर मार्ग होते हुए पुनः जांगिड ब्राह्मण धर्मशाला पर समाप्त हुई।जहा सायं 6 बजे से पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शोभायात्रा में डीजे बेंड ढोल शामिल थे बग्गी में भगवान विश्वकर्मा का स्वांग धरे स्वांग धरि व बच्चे बैठे थे सबसे पीछे फूलों से श्रंगारित रथ में भगवान श्री विश्वकर्मा की तस्वीर विराजित थी,शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज के पुरुष महिलाए व युवक युवतियां पारम्परिक वेश भूषा में शामिल रहे।