नीमच। विश्वशांति व भारतवासियों के कल्याण की कामना को लेकर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी धर्मप्रेमिय जनता के लिए महाशिवरात्रि के अवसर पर 64 विशेष औषधीय द्वारा दो दिवसीय महामृत्युंजय महायज्ञ का आयोजन नीमच नगर व क्षेत्र वासियों के जीवन में सुख शांति आरोग्य रक्षा और समृद्धि हेतु किया जा रहा है,नेपाल से लाये गये रुद्राक्ष जिन्हें महायज्ञ में विशेष विधि से अभिमंत्रित सिद्ध कर महाशिवरात्रि के सर्वसिद्धि योग पर गुरुदेव पं प्रशांत व्यास द्वारा विधिवत धारण करवाए जाएंगे। पंडित प्रशांत व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि के अवसर पर विश्व शांति जनकल्याण को लेकर दो दिवसीय महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस महामृत्युंजय यज्ञ के माध्यम से धर्म प्रेमी जनता को धारण करने वाले रुद्राक्ष भी अभिमंत्रित किए जाएंगे ओर उन्हें भक्तों को निशुल्क धारण कराए जाएंगे।सिद्ध रुद्राक्ष विधिवत् धारण करने से" सुख शांति आरोग्य रक्षा और समृद्धि प्राप्त होती है |भाग्योदय व कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है || जीवन में आ रहें अनेक संकट,कष्ट,बाधाओं से रक्षा करता हैं यह दो दिवासिय आयोजन है जो दिनांक 25 फरवरी से 26 फरवरी महाशिवरात्रि बुधवार पूर्णाहुति प्रसाद वितरण व रुद्राक्ष धारण के साथ समपन्न होगा। पंडित प्रशांत व्यास ने बताया कि अब तक उनके द्वारा सवा करोड़ रुद्राक्ष से भी अधिक रुद्राक्ष श्रद्धालुओं को विधिवत् नि:शुल्क धारण करवायें जा चुके हैं विगत 24 वर्षों से यह जनकल्याणकारी महाअभियान निरंतर अग्रसर है