नीमच। स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया।मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के विशेष भर्ती अभियान के तहत आयोजित इस मेले में महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो (L&T ) और डीसीएम जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने हिस्सा लिया है।मेले में नीमच जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में स्नातक छात्र और पूर्व विद्यार्थी शामिल हुए। कंपनियों ने मौके पर ही उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जिसमे चयनित उम्मीदवारों को जल्द ही नियुक्ति पत्र और ऑफर लेटर दिए जाएंगे महाविद्यालय के कैरियर मार्गदर्शक संजय जोशी ने बताया कि इन कंपनियों में कई पद रिक्त हैं और न्यूनतम वेतन 20,000 रुपए प्रतिमाह है युवाओं को उनकी रुचि और योग्यता के अनुसार नौकरियां दी जाएंगी। शाम 4 बजे तक चलने वाले इस मेले में युवक-युवतियों में काफी उत्साह देखा गया।यह आयोजन प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज की पहल का हिस्सा था जिसका उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है।