logo

बाग बगीचों पर रही पुलिस की नजर,बजरंग दल ने किया वैलेन्टाइन्डे का विरोध

नीमच। 14 फरवरी वैलेन्टाइन्डे के विरोध में शुक्रवार को बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शहर में वहान रैली निकाली और बाग बगीचों का भ्रमण किया। बजरंग दल द्वारा जमकर नारेबाजी करते हुए शहर के मुख्य बगीचे गांधी वाटिका रोटरी डायमंड पार्क लायंस पार्क किलेश्वर महादेव सहित अन्य बाग बगीचे कॉलेज और होटल का निरीक्षण किया गया।बतादे की 14 फरवरी को युवा पीढ़ी वैलेंटाइन डे के रूप में मानती है जो पाश्चात्य संस्कृति की देन है और बजरंग दल इसी संस्कृति का विरोध करता है। बजरंग दल जिला सह संयोजक विजेश वाल्मीकि ओर प्रखंड मंत्री नितिन बागड़ी ने सयुक्त रूप से बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा 13 फरवरी को ही संयुक्त रूप से जानकारी आमजन को पहुंचा दी गई थी कि बजरंग दल वैलेंटाइन डे का विरोध करता है और ऐसे किसी भी प्रेमी जोड़े को बर्दाश्त नहीं करेगा जो प्रेम के नाम पर अश्लीलता फैलाते हैं लव जिहाद को बढ़ावा देते हैं और मासूम बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ कर उन्हें मौत के घाट उतारते हैं आज बजरंग दल द्वारा शहर के प्रमुख बगीचों कॉलेज होटल आदि का भ्रमण किया गया है यहां किसी भी प्रकार की कोई अश्लीलता नहीं पाई गई है बजरंग दल प्रेम का विरोध नहीं करता परंतु प्रेम के नाम पर जो अश्लीलता फैलाई जाती है हम उसका पुरजोर विरोध करते हैं आज ही के दिन पुलवामा में देश की रक्षा के लिए हमारे वीर जवान शहीद हुए थे ऐसे में युवा पीढ़ी को वैलेंटाइन डे की बजाय शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए वैलेंटाइन डे पाश्चात्य संस्कृति की देन है जिसका हम विरोध करते हैं।

Top