logo

देर रात्रि तक चली भजन संध्या में थिरके श्रद्धालु 

सिंगोली । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सिंगोली नगर में भक्तिमय कार्यक्रम चल रहे हैं इसी कड़ी में 23 फरवरी रविवार को भव्य  खाटू श्याम की भजन संध्या रात्रि 9 बजे स्वामी विवेकानंद बाजार में शुरू हुई जिसमें भजन गायिका गौरी गोयल इंदौर, विशाल एवं निहारिका सोनी कोटा द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।आयो सांवरियो सरकार लीले पे चढ़के,बांस की बांसुरिया पे गणों इतरावे,सुन रे सावरा मंडफिया वाला,में भोले का दीवाना,आज सिंगोली में होली रै रसिया सहित अन्य भजन की प्रस्तुतियां दी और भक्तों ने भजन संध्या का आनंद लिया।भजन संध्या को सुनने के लिए नगर के साथ ही क्षेत्र के खाटू श्याम प्रेमी आए एवं आनंद लिया।कार्यक्रम देर रात्रि तक चला।सोमवार को भोलेनाथ विवाह पर महिला भक्ति संगीत होगा और मंगलवार को नंदीश्वर महादेव से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण करके महादेव मंदिर पहुंचेगी।

Top