बाबा की अगवानी में दुल्हन की तरह सजाया गया सिंगोली नगर को
सिंगोली(माधवीराजे)। कल 26 फरवरी बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पूरे लाव लश्कर के साथ भगवान भूतेश्वर महादेव शाही सवारी लेकर नगर भ्रमण करते हुए ब्याह भी रचाएँगे।बाबा भूतेश्वरनाथ की अगवानी के लिए सिंगोली को नगर दुल्हन की तरह सजाया गया है।नगर में गणपतिजी की स्थापना के साथ ही 5 दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व का श्रीगणेश हो गया था जिसके बाद मेहन्दी की रस्म के साथ ही मंगलगीत के आयोजन हुए।उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर समस्त सिंगोली नगर क्षेत्रवासी एवं शिवभक्तों द्वारा प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से महाशिवरात्रि पर्व पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और इसके उपलक्ष्य में उज्जैन की तर्ज पर बाबा भूतभावन भूतेश्वर नाथ की शाही सवारी का आयोजन किया जा रहा है।बाबा की सवारी कल बुधवार को दोपहर 11:15 बजे भूतेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई नीमच रोड़ पुलिया पर स्थित नदीश्वर महादेव तक निकाली जाएगी जिसके अंतर्गत शाही सवारी के साथ ही शिव पार्वतीजी के विवाह का आयोजन भी बड़े उत्साह के साथ किया जा रहा है।महाशिवरात्रि पर्व पर शिव पार्वती विवाह के मांगलिक कार्यक्रम के अनुसार स्वामी विवेकानंद बाजार स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में पंडितजी द्वारा भक्तों की मौजूदगी में गणपतिजी की स्थापना करके चाक-डोरडा की रस्म पूरी की वहीं 5 मेहंदी की रस्म एवं मंगलगीत सम्पन्न हुए जबकि हल्दी की रस्म व महिला संगीत के आयोजन भी हुए।कल बुधवार को दोपहर 3:30 बजे बाजार स्थित मंदिर में पाणिग्रहण संस्कार होगा।शाही सवारी में स्पेशल बैंड,बड़ा लाइटिंग डीजे,छोटे डीजे,भस्म रमैय्याभक्तमंडली,अघोरीपार्टी,31ढोल,मस्का पार्टी,हाथी सवारी,शाही रथ,बैंड,ड्रोन वीडियोग्राफी,श्री खाटू श्यामजी का दरबार,विभिन्न प्रकार की झांकियां,घोड़े,बजरंग व्यायामशाला सिंगोली का अखाड़ा,बूंदी की आतिशबाजी,नगर के मुख्य मार्गों पर एलईडी वॉल द्वारा लाइव प्रसारण किया जाएगा।शाही सवारी में आने वाले समस्त भक्तों के लिए मार्ग पर जगह जगह अल्पाहार और की व्यवस्था रहेगी वहीं हरि ॐ मित्र मंडल द्वारा बाहर से आने वाले भोले के भक्तों के लिए 11 हजार भोजन के पैकेटों की व्यवस्था की गई है जबकि तहसील कार्यालय के स्टॉफ सदस्यों द्वारा साबूदाने की खिंचड़ी के 3 हजार पैकेट वितरित किए जाएंगे वहीं हरिहर मित्र मंडल की ओर से भक्तों के लिए फलाहार की व्यवस्था की गई है।नदीश्वर महादेव में भगवान भोलेनाथ की महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ ही शाही सवारी का समापन किया जाएगा।शाही सवारी सेवादल के सदस्यों ने सभी से आग्रह करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु पधारकर धर्म का लाभ लें।