सिंगोली(माधवीराजे)।महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर 25 फरवरी मंगलवार को सिंगोली शहर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।कलश यात्रा ब्राह्मणी नदी स्थित नदीश्वर महादेव से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरकर तहसील कार्यालय स्थित भोलेनाथ मन्दिर पहुंची। विगत पिछले कई वर्षों से हर साल शिवरात्रि के पहले इस तरह से कलश यात्रा निकाली जा रही है।मंगल कलश यात्रा के चल समारोह के दौरान बड़ी संख्या में महिलाए लाल रंग की चुनड़ी पहनकर मंगल कलश में भोलेनाथ के भजनों को गुनगुनाती हुई चल रही थी वहीं मंगल कलश यात्रा में बच्चे, युवा,पुरुष,बुजर्ग भी डीजे व ढोल धमाके पर नृत्य करते हुए भोलेनाथ का जयकारा बुलंद कर रहे थे।महाशिवरात्रि के दौरान सिंगोली नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया और घर घर पर केशरिया झंडा पताका से पूरे नगर को सजा दिया है।नगर के प्रमुख मार्गों पर तोरण द्वार व शिव पार्वती विवाह के बैनर देखकर शिवरात्रि पर नगर में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है।मंगल कलश यात्रा के समापन पर चंचल जोशी एवं पार्षद लता मनोज शर्मा ने कलश का पूजा अर्चना की जबकि पार्षद कमल शर्मा के सुपुत्र केदार शर्मा एवं कालू शर्मा ने बड़े कलश को उतार कर महाकाल मंदिर पर स्थापित किया साथ ही चल समारोह के दौरान सभी मंगल कलशो को महिलाओं द्वारा नियत स्थान पर बिराजित किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रसादी वितरण कर महिलाओं ने भोलेनाथ मन्दिर पर ढोल धमाके पर खूब नृत्य किया गया।