logo

पूज्य सिंधी पंचायत 'महिला संगठन' ने मनाया "फाग महोत्सव एवं होली मिलन समारोह"विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं एवं भजन कीर्तन के साथ जमकर खेली गुलाल और फूलों की होली

नीमच। पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में 'चेट्रीचंड्र उत्सव समिति' अंतर्गत प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सिंधी समाज के सभी महिला संगठन एवं समाज की समस्त मातृशक्तियों ने सामूहिक होकर पूज्य सिंधी पंचायत (महिला संगठन) के बैनर तले स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर 'आश्रम' स्थित श्री गोविंदराम आलमचंद हाल में "फाग महोत्सव एवं होली मिलन समारोह" बड़े धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।फाग महोत्सव एवं होली मिलन समारोह" का शुभारंभ पूज्य सिंधी पंचायत (महिला संगठन) की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती पूजा केवलानी,श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर 'आश्रम' समिति (महिला संगठन) की अध्यक्षा श्रीमती स्नेहा तलरेजा, सिंधी सोश्यल ग्रुप की अध्यक्षा श्रीमती रिया कलवानी, विश्व सिंधी सेवा संगम महिला शाखा की अध्यक्षा श्रीमती खुशबू अठवानी, विश्व सिंधी सेवा संघ युवा शाखा अध्यक्षा श्रीमती सीमा पंजवानी, सिंधु सेना (महिला संगठन) अध्यक्षा लक्ष्मी प्रेमाणी, इंटर नेशनल सिंधी सेवा संगठन अध्यक्षा श्रीमती दिव्या लालवानी के आतिथ्य में एवं पीसी ग्रुप (महिला संगठन) की वरिष्ठ श्रीमती सिंधु भाग्यवानी, कमला इसरानी, श्रीमती सोनी बदलानी व श्रीमती दीपा दादवानी द्वारा वरुणदेव भगवान श्री झूलेलालजी की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण तथा द्वीप प्रज्वलित कर श्री गणेश वंदना के साथ हुआ। कुमारी लितीका तलरेजा व कुमारी दीक्षिता के द्वारा श्री गणेश वंदना की गई। तत्पश्चात आमंत्रित सभी अतिथियों का पूज्य सिंधी पंचायत (महिला संगठन) के पदाधिकारीयों द्वारा स्वागत सत्कार किया। स्वागत उपरांत पीसी ग्रुप (महिला संगठन) द्वारा पारंपरिक भगवान श्री झूलेलालजी एवं राधा श्री कृष्ण के मधुर-मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई,  जिन पर उपस्थिति मातृशक्तियों ने जमकर नृत्य किया।पूज्य सिंधी पंचायत (महिला संगठन) की अध्यक्षा श्रीमती आकांक्षा तलरेजा ने बताया कि आयोजन में सामान्य ज्ञान क्विज़ प्रतियोगिता,राधा कृष्ण के गानों पर रिकार्ड डांस प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस कंपीटिशन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। फैंसी ड्रेस कंपीटिशन अंतर्गत राधा कृष्ण के स्वांग में महिलाओं और बच्चों के साथ ज्वेलर्स की सेल्फी पॉइंट प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। राधा कृष्ण के रूप में नन्ही बालिका रूहीका केवलानी एवं देव लालवानी ने सभी का मन मोह लिया।प्रतियोगिताओं में श्रीमती सपना लालवानी, श्रीमती स्नेहा तलरेजा, श्रीमती भावना कस्तूरी, रिया मंगवानी, श्रीमती रेखा साहनी, दीक्षिता, श्रीमती सिमरन कोटवानी, भूमिका तलरेजा आदि महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर भावना कस्तूरी एण्ड रिया राजपाल ग्रुप, द्वितीय स्थान श्रीमती सपना लालवानी व श्रीमती स्नेहा तलरेजा एवं तृतीय स्थान पर रिया मंगवानी के साथ, राधा कृष्ण के रूप में नन्हे बच्चे रुहिका केवलानी और देव लालवानी विजय रहे। विजेता रही प्रतियोगियों को आमंत्रित मुख्य अतिथि श्रीमती रुचि मोटवानी,श्रीमती नेहा जैन और साक्षी किरण के कर कमलों द्वारा पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। अंत में उपस्थित सभी मातृशक्तियों ने गुलाल व फूलों से खूब होली खेली और राधाकृष्ण के गानों पर जमकर नृत्य कर "फाग महोत्सव एवं होली मिलन समारोह" और सेल्फी पॉइंट का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर सिंधी समाज के सभी महिला संगठन के पदाधिकारी,कार्यकारिणी, सदस्य एवं बड़ी संख्या में समाज की मातृशक्तियां उपस्थित रही। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती कीर्ति रोहिड़ा ने किया तथा अंत में उपस्थित सभी का श्रीमती मधु केवलानी ने धन्यवाद प्रेषित कर आभार व्यक्त किया।

Top