logo

बजरंगबली ,शंकर, राधा कृष्ण,कालिका की झांकी बनी लोगों की आस्था श्रद्धा का केंद्र,देर रात तक जमी पूर्वजों की स्मृति में आयोजित भजन संध्या 

नीमच। ग्राम जमुनिया में पूर्वजों की याद में आयोजित भजन संध्या में रंगमंच के कलाकारों द्वारा बजरंगबली भोले शंकर कालिका माता का अभिनय की आकर्षक प्रस्तुति दी तो श्रद्धालु भक्ति में झूम उठे। ग्राम जमुनिया में गणेश जी के मंदिर की स्थापना के 6 वर्ष पूर्ण होने के पावन उपलक्ष्य में ग्राम सरपंच प्रतिनिधि पूर्व सरपंच विनोद जायसवाल एवं जमुनिया सरपंच श्रीमती सुमन देवी जायसवाल द्वारा अपने पूर्वज की स्मृति में भक्ति कीर्तन कार्यक्रम की श्रृंखला में एक भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें जे.जे समूह द्वारा निर्देशित भजन संध्या एवं धार्मिक चरित्र की विभिन्न शिक्षाप्रद झांकियां का प्रदर्शन किया जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना।इस अवसर पर देवास मध्य प्रदेश से आई भजन गायिका संस्कृति पगारे, इंदौर से आए भजन गायक कलाकार विजय चौहान ने  शंकर भगवान, बजरंगबली, माता कालिका एवं राधा कृष्ण के जीवन चरित्र पर आधारित विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां दी तो श्रद्धालु मंत्र मुक्त हो गए।  इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राहुल जैन ने तू मने भगवान इक वरदान आपी दे जहां बैठो तु मने वह स्थान आपी  दे मधुर करण प्रिय भजन प्रस्तुत किया तो श्रद्धालु मंत्र मुक्त हो गए।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, राजू नागदा, दुर्गा शंकर मेनारिया, अखिल भारतीय राष्ट्रीय जायसवाल सर्व वर्गीय की महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन सिंह जायसवाल,मोहन नागदा, अतिथि के रूप में मंचासिन थे। आयोजन समिति पदाधिकारीयों द्वारा  अतिथियों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर भारत माता की 101 दीपक से आरती की गई। कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर राठौर ने किया।

Top