नीमच। देश में रक्तदान, नेत्रदान के रूप में विख्यात नीमच शहर की पहचान अब देहदान के लिए भी होने लगी है। चिकित्सा शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के अनुसंधान के लिए मानव शरीर की जरूरत पड़ती है और उस आश्यकता को पूरा करने के लिए नीमच जिले में लगातार परिजन मृत्यु उपरांत उनके संकल्प अनुसार पार्थिव देह को मेडिकल कॉलेज को देहदान कर रहे हैं। नीमच में भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए मानव देह उपलब्ध कराने देहदान का क्रम जारी है। इसी के साथ ही मृत्यु उपरांत लोग देहदान का संकल्प लेकर देहदान की घोषणा भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में अन्नपूर्णा सेवा न्यास सदस्य श्रीमती रानी राणा की प्रेरणा से अन्नपूर्णा सेवा न्यास के माध्यम श्रीमती रोजी छंन ने अपने देह का दान करने की घोषणा कर संकल्प पत्र भरकर मेडिकल कॉलेज के अधिकारी डॉ. मृदुल त्रिपाठी को सौंपा । इस मौके पर अन्नपूर्णा सेवा न्यास के संयोजक पूर्व नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, अजय भटनागर, प्रकाश मंडवारिया, वीरेंद्र जायसवाल, संजय गोहर कपिल मालानी, संतोष आश्रमा, उत्सव जोशी, बंटू कराने सहित अन्नपूर्णा सेवा न्यास के अन्य सदस्य मौजूद थे, जिन्होंने देहदान की घोषणा करने पर श्रीमती छन का सम्मान किया।