logo

स्वछता मित्रो ने चलाया अभियान,बगीचे के कायाकल्प का लिया संकल्प,2 घंटे किया श्रमदान

नीमच। वेकुंठ धाम प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ शहर के स्वच्छता मित्रों ने बस स्टैंड के पास मुक्तिधाम (श्मशान) स्थित गार्डन के कायाकल्प का संकल्प लिया है। उक्त संबंध में स्वच्छता विकास अभियान संस्था के महासचिव उमाकांत पुरोहित ने बताया कि संस्था अध्यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ ,के मार्गदर्शन में शहर के बस स्टैंड के समीप मुक्ति धाम परिसर में स्थित हरियाली गार्डन की कायाकल्प हेतु शनिवार 22 मार्च 2025 को प्रातः 8 बजे से 10 तक बैकुंठ धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन मोड़ी एवं अन्य साथियों के साथ श्रमदान अभियान चलाकर गार्डन की साफ सफाई की गई। संस्था द्वारा चलाए गए 2 घंटे श्रमदान अभियान के अंतर्गत गार्डन के चबूतरे पर कई दिनों से पड़ा कूड़ा कचरा हटाकर पानी से धुलाई कर बैठने लायक स्वच्छ बनाया गया। इसी क्रम में गार्डन की क्यारियों की साफ सफाई कर गार्डन में जगह-जगह पड़े गोबर प्लास्टिक सहित पेड़ों के पत्ते कचरे को हटाकर साफ सफाई की गई। संस्था द्वारा चलाए गए साप्ताहिक श्रमदान अभियान में उपस्थित सभी स्वच्छता मित्रों एवं बैकुंठ धाम समिति के सदस्यों ने परिसर में गीला और सूखा कचरा डालने के लिए डस्टबीन न होने से सफाई का अभाव देखते हुए जगह-जगह डस्टबीन की व्यवस्था कर रखने हेतु निर्णय लिया गया ताकि गार्डन की सुंदरता बनी रहे।आयोजित अभियान में सभी सदस्यों के द्वारा यह भी संकल्प लिया गया कि संस्था की टीम प्रतिमाह साप्ताहिक अभियान के तहत समय-समय पर श्रमदान अभियान जारी रखेगी। संस्था द्वारा चलाए गए 2 घंटे स्वच्छता अभियान में  संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़, महासचिव उमाकांत पुरोहित बैकुंठ धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन मोड़ी, अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवा प्रभाग माउंट आबू ब्रह्माकुमारी संस्था के सदस्य स्वच्छता एवं पर्यावरण  मित्र जगदीश शर्मा  श्मशान विकास समिति के विजय कुमार मोगरा, मुकेश पार्टनर गायत्री परिवार के कमल कुमार शर्मा, पुलिस विभाग से सेवानिवृत चेनसिंह सहित अन्य साथीगणो ने सहभागिता निभाई।

Top