logo

मनासा नगर परिषद ने किया वित्तीय वर्ष का बजट पेश,जैन संतो के निहार हेतु भूमि आवंटित, सर्वानुमति से पास हुआ प्रस्ताव 

नीमच। नगर परिषद मनासा का साधारण सम्मेलन दिनांक 25/03/2025 को दोपहर 01 बजे कार्यालय के परिषद सभाकक्ष में आहुत की गई। परिषद अध्यक्ष श्रीमती डॉ. सीमा तिवारी, उपाध्यक्ष किशोर जोलान्या, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रितेश कुमार पाटीदार उपयंत्री रविश कादरी एवं पार्षदगण की उपस्थिति में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया। परिषद बैठक में कुुल 37 प्रस्ताव रखे गये जिसमें वित्तिय वर्ष 2025-2026 का बजट एंव वित्तिय वर्ष में सभी विभागो में आवश्यक सामग्री क्रय किये जाने की निविदा जारी करने एवं नगर विकास संबंधित निर्माण कार्यो के प्रस्ताव ,दुकान नामान्तरण,भवन-भूमि नामान्तरण के करीब 227 प्रकरण रखे गये। आहूत परिषद बैठक में सामान्य प्रशासन राजस्व एंव वित्त लेखा समिति कि सभापति श्रीमती अर्चना पुष्कर झंवर व्दारा बजट पेश किया गया जिसमें अनुमानित आय राशि रू. 37 करोड 35 लाख 21 हजार 597/- अनुमानित व्यय राशि रू. 37 करोड 34 लाख 75 हजार 000/- एंव बचत राशि रू. 46 हजार 597/- को को  एकमत से स्वीकृति प्रदान की गई। प्रस्ताव क्रमांक 22 बस स्टेण्ड यात्री प्रतिक्षालय निर्माण के विधिवत र्ड्राइंग डिजाईन नक्क्षा सहित आगामी बैंठक में रखे जानें की सहमति दी गई है। प्रस्ताव क्रमांक 34 वन नेशन वन इलेक्शन पर काग्रेस पार्षद सत्यनारायण लक्षकार, बाबुलाल कछावा,श्रीमती ज्योति मुंदडा व्दारा अपना विरोध दर्ज कराया गया लेकिन शेष सभी पार्षदगणों व्दारा उक्त प्रस्ताव को सर्वानुमति से पारित किया गया।बैठक में अन्य सभी प्रस्ताव को सर्वानुमति स्वीकृति प्रदान की गई।  बैंठक पूर्णरूपेण शांतिपूर्वक वातावरण में सम्पादित हुई । अन्त में मुख्य नगरपालिका अधिकारी व्दारा सभी का आभार व्यक्त कर अध्यक्ष की अनुमति से बैठक समाप्त की गई।नगर परिषद ने जेन संत वैराग्य सागर जी महाराज और सुप्रभ सागर जी महाराज के आदेशानुसार जैन संतो के निहार के लिए भूमि का आवंटन किया है। परिषद में भूमि आवंटन का प्रस्ताव सर्वानुमति से स्वीकृत किया। इस पर जैन समाज ने आभार माना। समाजजों ने  परिषद के साधारण सम्मेलन में जैन संतो के निहार हेतु सर्व सर्वानुमति से प्रस्ताव पास भूमि आवंटन का स्वागत कर परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा तिवारी एवं समस्त पार्षदगण का आभार माना।

Top