नीमच। नीमच सिटी रोड मुक्ति धाम स्थित मनोकामना महादेव मंदिर समिति के तत्वाधान में मनोकामना महादेव मंदिर परिसर में संरक्षक शिव महेश्वरी की प्रेरणा से राबड़िया वाला परिवार काका ग्रुप के स्वर्गीय सुरेश चंद मित्तल एवं स्वर्गीयअंकुर मित्तल की स्मृति में उनकी माता श्रीमती उर्मिला मित्तल , अर्पिता मित्तल एवं अनुष मित्तल के द्वारा मुक्ति धाम पर शव यात्रा में आने वाले शोकाकुल परिवार जनों एवं अन्य महानुभावों के लिए वाटर कूलर का लोकार्पण कर आम जनता के लिए समर्पित किया गया। वाटर कूलर का शुभारंभ राबड़िया वाले परिवार के मुखिया मोतीलाल मित्तल, रमेश मित्तल उर्मिला मित्तल अर्पिता मित्तल एवं अनुष मित्तल द्वारा किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ पर अतिथियों द्वारा मनोकामना महादेव की प्रतिमा पर पूजा अर्चना, अभिषेक, माल्यार्पण ,दीप प्रज्वलित कर किया गया। वैदिक मंत्रों का उच्चारण पुजारी पंडित डॉक्टर लोकेश जोशी द्वारा किया गया।इस अवसर पर मनोकामना महादेव समिति के शिव माहेश्वरी, दिलीप छाजेड़, रमेश जायसवाल,समाजसेवी कमल मित्तल,अनिल सिंहल, व मित्तल परिवार के सतीश मित्तल,अखिल भारतीय जायसवाल सर्व सर्वर्गीय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन सिंह जायसवाल,वितेष मित्तल, मीना मित्तल, सुलेखा मित्तल ,श्रीमती गोयल, रीना सिंहल ,कमल गोयल,अरुण गोयल ,रितेश मित्तल एवं मनोकामना महादेव के सदस्य गण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन दिलीप छाजेड़ ने किया तथा आभार शिव माहेश्वरी द्वारा व्यक्त किया गया।