logo

महिलाओं ने राधा कृष्ण संग फूलों की होली खेल  मनाया  होली फाग उत्सव  

 नीमच । नीमच सिटी रोड स्थित  कल्याणेश्वर महादेव मंदिर  में पोरवाल महिला मंडल द्वरा पूजा अर्चना के साथ ही होली फाग उत्सव भजन कीर्तन के साथ मनाया। पोरवाल महिला मंडल के सदस्यों ने बताया कि होली फाग महोत्सव की पावन श्रृंखला में सर्वप्रथम महिलाओं ने राधा कृष्ण बनकर मंदिर में अपनी प्रस्तुतियां दी   जहां स्वांग धारी राधा कृष्ण का भजन कीर्तन से स्वागत किया और फूलों से होली खेली गई महिलाओं ने रंग मत डालो रे सांवरिया मारो गुजर मारे रे.., आज ब्रज में होली रे रसिया.. होलिया में उड़े रे गुलाल छायो रंग केसरिया... तेरी कट्टी हो बाबा नंद लाला... पार्वती संग खेले होली भोलेनाथ.......कान्हा के धुन पे नाचे राधा....जहां जहां राधे वहां जाए मुरारी...सहित विभिन्न मधुर कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुतियां दी  तो श्रद्धालु भक्त झुम कर नृत्य करने लगे, इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक सामाजिक धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।राधा कृष्ण की झांकी में राधा का अभिनय रक्षा पोरवाल ने तथा कृष्ण का अभिनय श्री मती ममता काला ने ,शंकर पार्वती  में शंकर का अभिनय रीना पोरवाल ने तथा पार्वती का अभिनय सुनिता डबकरा ने प्रस्तुत किया।नन्हे मुन्ने बच्चों की राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता में महिलाओं ने राधा कृष्ण का अभिनय प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पोरवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता डबकरा, सचिव रीना पोरवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता काला, उपाध्यक्ष श्रीमती रक्षा पोरवाल सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं एवं समाजजन उपस्थित थे।

Top