logo

सिंगोली में महिलाओं ने की गणगौर की पूजा

सिंगोली(माधवीराजे)। 31 मार्च सोमवार को चैत्र सुदी तीज पर सिंगोली कस्बे में प्रेम और पारिवारिक सौहार्द का गणगौर पर्व पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सोमवार को महिलाओं द्वारा विभिन्न मन्दिरों में जाकर विधि विधान से गणगौर की पूजा की।महिलाओं के प्रसिद्ध त्यौहार गणगौर (तीज) पर नगर में सुबह से ही महिलाओं एवं नवयुवतियों में अच्छा खासा उत्साह देखा गया।उल्लेखनीय है कि गणगौर के पावन पर्व पर भगवान शिव एवं माता पार्वती का ईशरजी तथा गणगौर के रूप में पूजन किया जाता है इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए नवयुवतियां अच्छे वर की कामना से तो सुहागिनें अपने सुहाग की लम्बी आयु व सुखद जीवन की कामना लिए यह पूजन करती हैं।सिंगोली कस्बे में भी नवयुवतियों और सुहागिनों द्वारा सुबह से ही सज-धजकर हाथों में पूजन सामग्री का थाल थामे बायजाबाई के मंदिर,तहसील कार्यालय के पास स्थित शिव मंदिर,चारभुजानाथ मन्दिर सहित कस्बे के अन्य शिव मन्दिरों में पहुँचकर ईशरजी और गणगौर की पूजा अर्चना की गई।कुलमिलाकर गणगौर तीज पर महिलाओं में अपार हर्ष और खुशी का माहौल दिखाई दिया।

Top