नीमच। भारत विकास परिषद, सुभाष शाखा,नीमच द्वारा भीषण गर्मी के इस मौसम में मूक पंछियों और जीव दया को ध्यान में रखते हुए सुभाष शाखा के सदस्यों द्वारा पंछियों की भूख और प्यास बुझाने के लिए मिट्टी के लटकाने वाले सकोरे वितरण का कार्यक्रम रविवार सुबह 8:30 बजे से 11:00 बजे तक भारत माता चौराहे( 40) पर किया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रदीप चोपड़ा सुनील सिंहल ओम मंत्री सुनील कटारिया अनुराग बंसल महिला शक्ति सुनीता सिहल जयश्री चौबे शिवा मित्तल रेणुका तोतला की उपस्थिति में कीया।साथ ही अपील की गई की इस पावन, नेक एवं पुण्य कार्य में अपन सभी बंधु पक्षी प्रेमी एक व्यक्ति एक सकोरा अपने घर आंगन गैलरी छत या पेड़ पर पक्षियों के लिए पानी भरकर लटकाए एवं मुख बधिर पक्षियों की सेवा करें।कार्यक्रम में आभार अध्यक्ष ललित कुमार राठी द्वारा व्यक्त किया।उक्त जानकारी परिषद के सचिव मनीष गर्ग एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मीनाक्षी मालू ने दी।