नीमच। गीता जयंती के पावन अवसर पर बजरंग दल प्रखंड नीमच द्वारा शौर्य यात्रा का आयोजन दिनांक 21/12/2024 शनिवार प्रात: 11:30 बजे किया जाएगा,यह यात्रा नीमच नगर के दशहरा मैदान स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह टाउन हॉल से प्रारंभ होकर नीमच के प्रमुख मार्गो गांधी भवन, विजय टॉकीज चौराहा,भारत माता चौराहा,कमल चौक, फव्वाराचौक ,बारादरी ,घंटाघर जाजु बिल्डिंग ,खाटू श्याम मंदिर ,ज्ञानमंदिर ,चौकन्ना बालाजी होते हुए विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित गौ सेवा केंद्र प्रकल्प गोधाम बालाजी पर यात्रा का समापन होगा। उक्त जानकारी नीमच प्रखंड संयोजक पवन जैसवार द्वारा दी गई।