केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा द्वितीय खंड में जीरन ब्लॉक के किसानों की अफीम तुलाई का कार्य हुआ प्रारंभ,
नीमच। केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय खंड में किसानों की अफीम तुलाई का कार्य निरंतर जारी है जहां प्रथम खंड में जिला मुख्यालय के समीप होटल आम्रपाली में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक किसानों की अफीम तुलाई का कार्य किया गया वहीं 24 अप्रैल से द्वितीय खंड जीरन ब्लॉक के अफीम किसानों की तुलाई का कार्य प्रारंभ हुआ जो 26 अप्रैल तक चलेगा इसी के तहत 28 अप्रैल से सी पी एस सी पद्धति के अनुसार बिना चीरे लगे डोडो की तुलाई का कार्य प्रारंभ होने की संभावना भी जताई जा रही है ज्ञात हो कि वित्त मंत्रालय ने पिछले वर्ष अफीम खेती में सीपीएस पद्धति को भी शामिल किया था। इसमें नीमच, मंदसौर व रतलाम जिले के 6 हजार से अधिक किसानों को 6-6 आरी के पट्टे जारी किए थे। जिसमे किसानों ने अफीम की खेती की ओर खेत में पौधों में लगे डोडों के चीरा नहीं लगाया। केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में किसानों ने गाइडलाइन अनुसार 8 इंच तना सहित डोडों को तोड़ा। इनमें छेद कर पोस्ता निकालकर तना सहित डोडे बोरों में भरकर घर में रखे।वही सोमवार से मप्र यूनिट के 8 केंद्रों पर तौल करवाकर विभाग को सौंपने की प्रक्रिया प्ररम्भ हुई।जल्द ही नीमच में भी इसी प्रक्रिया के तहत बिना चीरे लगे डोडो की तुलाई का कार्य 28 अप्रेल तक प्रारंभ होने की संभावना है।मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा इस बार सीपीएस पद्धति से मप्र यूनिट के 30 फीसदी किसानों को पट्टे जारी किए थे। इनमें वे किसान शामिल थे जिनके कटे हुए पट्टे फिर से बहाल हुए थे। किसानों ने अफीम की खेती की ओर विभाग ने गाइडलाइन का पालन किया। जिसमे पिछले दिनों विभाग की कई टीमें खेतों में पहुंचीं ओर सीपीएस पद्धति से खेती करने वाले किसानों के खेतों का निरीक्षण कर अपनी उपस्थिति में किसान से 8 इंच तना सहित डोडे तुड़वाए।साथ मुखिया की उपस्थिति में रजिस्टर में एंट्री भी की गई।ओर किसानों को डोडे से पोस्ता निकालने की अनुमति दी गई। अब जल्द ही तना सहित डोड़ों की खरीदी भी प्रारम्भ होंगी। द्वितीय खंड अफीम अधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 अप्रैल से द्वितीय खंड जीरन ब्लाक के किसानों की अफीम तुलाई का कार्य प्रारंभ हुआ है जो 26 अप्रैल तक चलेगा इस दौरान लगभग 62 गांव के 1150 किसानों की अफीम तुलाई का कार्य किया जाएगा। अफीम अधिकारी ने 28 अप्रैल से सीपी पी एस सी पद्धति के तहत बिना चीरे लगे डोडो की तुलाई कार्य प्रारंभ होने की संभावना भी जाहिर की है