सिंगोली(माधवीराजे)।भाजपा प्रदेश नेतृत्व और जिला संगठन के निर्देश के अनुसार भेसरोड़गढ़ मण्डल के बूथ नंबर 207 पर डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर 6 जुलाई रविवार को एक पौधा मां के नाम लगाकर जन्म जयंती मनाई गई।भेसरोडगढ़ मण्डल के अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि पूरे भारत में एक पेड़ माँ के नाम अभियान भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाया जा रहा है।देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतुत्व में देश निरंतर सफलता की सीढ़ीया चढ़ रहा है। इस अवसर पर भेसरोडगढ़ मण्डल संयोजक फोरूलाल राठौर सहित बूथ के कार्यकर्ता मोजूद रहे।