logo

पंजाब नेशनल बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चो को स्कूल बैगो का किया गया वितरित 

नीमच। आजादी से पूर्व सन 1895 में आज के ही दिन पंजाब नेशनल बैंक की नीव रखी गई थी जिसको आज दिनांक 12 अप्रेल को 129 वर्ष पूर्ण हो चुके है बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक का 129 वा स्थापना दिवस मनाया गया।इसी उपलक्ष्य में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चाइल्डलाईन नीमच के सहयोग से ग्राम ढोलपुरा नई आबादी के अन्तर्गत बच्चो को स्कूल बैग वितरित कर स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक सिद्धुलाल पुरोहित द्वारा किया गया, सर्वप्रथम मुख्य अतिथिगण द्वारा मॉ सरस्वती को पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक अम्बेडकर मार्ग के मैनेजर श्रीमती भारती महोदया द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बच्चो एवं ग्रामीणजनो को अवगत कराया ओर बैंक की उपलब्धियो के बारे में विस्तार से बताया गया तत्पश्चात बच्चो को बताया कि प्रत्येक बच्चे का बैंक में खाता खुलवाना अनिवार्य है जिससे बच्चो को शासकीय योजनाओ का लाभ प्राप्त हो सके एवं बच्चो व ग्रामीणजनो को आश्वस्त किया गया कि अगर आपको बैंक के अन्तर्गत खाता खुलवाने में या अन्य किसी प्रकार की समस्या होती है तो आप मुझसे आकर सम्पर्क कर सकते है। पंजाब नेशनल बैंक कमल चौक के मैनेजर ललीत माली द्वारा बच्चो व ग्रामीणजनो को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि आज पंजाब नेशनल बैंक के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नीमच से दुर आपके गांव में आकर प्रोग्राम करने का हमारा मुख्य उददेश्य आपको बैक से मिलने वाली सुविधाओ के साथ-साथ आपके बच्चो को शिक्षा से जोड़कर आगे बढाया जा सके यही हमारा उददेश्य है मैनेजर द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार मेरे स्वंय के गांव में अशिक्षित लोग होने के बाद भी मेरे परिजनो द्वारा किस प्रकार संघर्षपुर्ण तरिके से मुझे व मेरे भाईयो को पढाया गया जिसके कारण मैं आज एक सम्मानित पद पर आपके समक्ष उपस्थित हू। उसी प्रकार आप लोग अपने आप को पिछड़ा व कमजोर नही समझे एवं अपने बच्चो को निरन्तर शिक्षा का अध्ययन करवाये जिसके माध्यम से आपके गांव में से भी आपके बच्चे एक सम्मानित पद पर अपना जीवनव्यापन खुशी-खुशी कर सके एवं ग्रामीणजनो को लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया जिससे ग्रामीणजनो का आर्थिक विकास हो सके। इस प्रकार मैनेजर द्वारा शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए ग्रामीणजनो से शपथ दिलवायी गई कि हम हमारे बच्चो को निरंतर अध्ययन करवायेंगे एवं ग्राम के अन्तर्गत एक बालिका का नवोदय विद्यालय रामपुरा में चयन होने पर बालिका के परिजनो का मैनेजर महोदय द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। बालिका को नवोदय विद्यालय रामपुरा में भेजने में प्रधानाध्यापपक  सिद्धुलाल की अहम भूमिका रही क्योंकि चयनित बालिका के परिजनो द्वारा बालिका को नवोदय  विद्यालय रामपुरा में भेजने के लिए मना कर दिया गया था।सिद्धुलाल  द्वारा ही बालिका के परिजनो को प्रोत्साशहित कर बालिका को नवोदय विद्यालय रामपुरा में अध्ययन करने के लिए भिजवाया गया। आज के कार्यक्रम में सिद्धुलाल  की अहम भूमिका रही ग्रामवासियो द्वारा भी बताया गया कि प्रधानाध्यापक सिद्धुलाल पुरोहित बच्चो को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करते है साथ ही निरन्तर ग्राम के अंतर्गत पिछडे वर्ग के बच्चो को आगे बढाने के लिए प्रयास करते है जो बच्चे  स्कूल  नही जाते है ओर परिजन उन्हे मजदूरी पर लगा देते है। उन बच्चोे के परिजनो को घर-घर जाकर समझाईश देते है एवं बच्चो को पढने के लिए निरंतर प्रोत्साहित करते है। इस प्रकार ग्रामवासीजन द्वारा  सिद्धुलाल पुरोहित की अत्यतधिक प्रशंसा की गई। ब्रांच मैनेजर द्वारा स्कूल का विजीट किया गया जहॉ पर भी बच्चो के शिक्षा अध्ययन के लिए पर्याप्त सामग्री जैसे कम्प्युटर आदि उपलब्ध थी। प्रधानाध्यापक  सिद्धुलाल पुरोहित द्वारा भी आश्वस्थ किया गया कि मैं निरंतर इसी प्रकार अपनी सेवायें देता रहॅुगा, जिससे बच्चो  का भविष्य उज्जहवल हो सके।चाइल्डलाईन निर्देशक कैलाश बोरिवाल द्वारा पंजाब नेशनल बैंक की 129 वी  स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए बताया कि आज पंजाब नेशनल बैंक निरन्तर उॅचाईयों को छू रहा है एवं समाज के विकास के लिए भी बैंक निरन्तर कार्य कर रहा है। इसी के उपलक्ष्य में आज यह कार्यक्रम रखा गया है साथ ही बताया गया कि अगर बच्चो को कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो आप चाइल्डलाईन 1098 पर 24X7 सम्पर्क कर सकते है। चाइल्डलाईन द्वारा बच्चो की आवश्यक मदद की जायेगी एवं बच्चो को खाता खुलवाने में या बैंक संबंधीत भी कोई समस्या होती है तो आप चाइल्ड हैल्पलाईन 1098 पर कॉल कर मदद मांग सकते है। इसके अन्तर्गत सबसे अच्छी बात यह है कि कॉलर का नाम व मोबाईल नम्बर गोपनीय रखा जाता है। तत्पश्चात बच्चो से उनकी रूचि के बारे में पूछा गया एवं बच्चो से पूछा गया की आपको बड़े होकर क्या बनना है तो बच्चो द्वारा रूचि दिखाते हूए अलग-अलग बताया कि बैंक मैनेजर पूलिस डॉक्टर वकील आदि बनने के लिए रूचि दिखाई गई। तत्पश्चात निर्देशक महोदय द्वारा बच्चो को समझाईश दी गई कि अगर आपको निरन्तर आगे बढकर कुछ बनना है तो उसके लिए आपको शिक्षा का अध्ययन करना पढ़ेगा। ग्राम पंचायत सरपंच भोपाल सिंह अहीर द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हूए बताया कि समाज में पिछड़ा वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम निश्चित ही लाभकारी सिद्व होगे एवं इस प्रकार के कार्यक्रमो से बच्चे शिक्षा के प्रति रूचि लेने के साथ-साथ परिजन भी बच्चो को पढाने के लिए प्रोत्साहित होगे एवं मेरे द्वारा बच्चो व ग्रामीणजनो की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। एस.एम.सी. अध्यक्ष शिवलाल अहिर द्वारा भी आश्वस्त किया गया कि स्कूल में बच्चो की हर संभव मदद की जायेगी।कार्यक्रम के अंत में बच्चो को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 50 स्कूल बैग वितरित किये गए।कार्यक्रम के अन्तर्गत बैंक मैनेजर ललीत माली श्रीमति भारती मुवेल चाइल्डलाईन निर्देशक  कैलाश बोरिवाल स्कूल प्रधानाध्यापक सिद्धुलाल पुरोहित ग्राम पंचायत सरपंच भोपालसिंह अहीर एस.एम.सी. अध्यक्ष शिवलाल अहिर चाइल्डलाईन जिला समन्वयक विकास अहिर परामर्शकर्ता रंजना अहिर टीम सदस्य आशा पाटीदार पी.एन.बी. से दशरथ कुमार खाती ललित पालीवाल ग्राम पंचायत सदस्य गौतम अहिर ग्रामीण बच्चे व महिला-पुरूष उपस्थित रहे।

Top