सिंगोली(माधवीराजे)।दिनांक 10/07/2025 को श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया।इस अवसर पर गुरु शिष्य परंपरा पर व्याख्यान आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ जयसिंह यादव ने प्राचीन भारतीय संदर्भ में गुरु शिष्य परंपरा प्राचीन विषय पर अपने विचार व्यक्त किया तथा बच्चों को इस परंपरा के नैतिकतावादी एवं अध्यात्मवादी पहलुओं से अवगत कराया साथ ही यह बात भी याद कराई कि किस तरह से प्राचीन भारतीय विश्वविद्यालयों जैसे विक्रमशिला एवं नालंदा ने वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ी तथा ज्ञान,विज्ञान,चेतना की ज्योति जलाई।अगली कड़ी में शैलेश पहाड़े ने गुरु शिष्य परंपरा की आधुनिक संदर्भ में व्याख्या की तथा आधुनिकीकरण एवं संचार प्रौद्योगिकी के दौर में इस परंपरा के तीव्र चरण पर चिंता व्यक्त की।इस अवसर पर मंच संचालन डॉ जावेद हुसैन कुरैशी ने किया तथा सभी का आभार परमलाल अहिरवार ने व्यक्त किया।इस अवसर पर डॉ भरतलाल चौहान,दिनेशचंद्र सालवी,ग्रंथपाल रामबाबू शर्मा विजयकुमार टांक तथा गुणमाला पाराशर उपस्थित रही।