logo

पत्रकारों से अभद्रता करने वाला पिंकू गिरफ्तार, पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी आए सामने

नीमच।जिले के बघाना कस्बे में शांति व्यवस्था भंग करने और पत्रकारों के प्रति अपशब्द कहकर अपमानित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश पर शहर में शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी विरेन्द्र सिंह पंवार उर्फ पिंकु (पिता देवीसिंह पंवार, उम्र 40 वर्ष, निवासी रिटायर्ड कॉलोनी, धनेरिया रोड, थाना बघाना) को गिरफ्तार किया गया।आरोपी ने कस्बा भ्रमण के दौरान सार्वजनिक स्थान पर चिल्ला-चोट कर न केवल शांति व्यवस्था को भंग किया, बल्कि जिले के पत्रकारों को अपशब्द कहकर अपमानित किया। इस कृत्य से जनमानस में रोष उत्पन्न हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।आरोपी विरेन्द्र सिंह पर पूर्व में भी कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें 294, 323, 506, 34 भादंवि, सट्टा एक्ट, आपदा प्रबंधन अधिनियम सहित अन्य धाराएं शामिल हैं।इस कार्रवाई में निरीक्षक नीलेश अवस्थी, उपनिरीक्षक आर. के. सिंगावत, आरक्षक ओमप्रकाश पारगी, आरक्षक राहुल चंदेल एवं आरक्षक राहुल डाबी की सराहनीय भूमिका रही।पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शांति व्यवस्था भंग करने और पत्रकारों के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Top