सिंगोली(माधवीराजे)।धाकड़ महासभा युवा संघ एवं टीम जीवनदाता के संयुक्त तत्वावधान में 27 जुलाई रविवार को ग्राम झांतला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है इस हेतु श्री धाकड़ युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्जुन धाकड़ के निवास पर नवनियुक्त धाकड़ युवा संघ पदाधिकारियो की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें आयोजन को सफल बनाने के लिए रक्तदान शिविरों के माध्यम से जरूरतमंद रोगियों को इमरजेंसी में रक्तदान उपलब्ध करा जनसेवा में अपनी अलग ही पहचान बना चुकी टीम जीवनदाता के सदस्यों से विचार विमर्श चर्चा कर सभी सदस्यों ने निर्णय किया कि रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तवीरो को जागरूक कर शामिल करने हेतु अधिक से अधिक सम्पर्क किया जायेगा व रक्तदान शिविर को ऐतिहासिक बनाया जायेगा।श्री धाकड़ युवा संघ के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्जुन धाकड़ व अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में नियुक्ति पश्चात यह पहला कार्य है।इस आयोजन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए सभी को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई व क्षैत्रवासी रक्तवीरो से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की है।इस मौके पर डाॅ. मुकेश धाकड़,बालकिशन धाकड़ ,छीतर धाकड़,रामलाल धाकड़,राधेश्याम धाकड़,सोनु धाकड़,जगदीश धाकड़,सत्तु धाकड़,कैलाश धाकड़,बनवारी धाकड,शंकर धाकड़,गोपाल धाकड़,लीलाशंकर धाकड़,दिनेश धाकड़,धनराज धाकड़,रतन धाकड़ उपस्थित थे।