नीमच।गहन शोक के साथ सूचित किया जाता है कि श्री नागेश उपाध्याय एवं देवेश उपाध्याय की माताजी,श्रीमती सुशीला देवी उपाध्याय(धर्मपत्नी स्व. श्री शितिकंठ जी उपाध्याय)का निधन दिनांक 25 जून 2025 (बुधवार) को हो गया। दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दिनांक: 09 जुलाई 2025 (बुधवार) समय: सायं 5:00 बजे से 6:00 बजे तक स्थान: परशुराम वाटिका, चोरडिया नर्सिंग होम के पास, एलआईसी चौराहा, नीमच (म.प्र.) पर रखा गया है।ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
शोकाकुल
लीलाकृष्ण, गोपाल, नागेश, देवेश, अनिल, शैलेन्द्र, अमेय, ध्रुव एवं समस्त उपाध्याय परिवार